KNEWS DESK- इस साल नवरात्रि पर भारत के प्रमुख उत्पादक और खुदरा विक्रेताओं ने अपने दस साल के इतिहास में सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की। विशेषज्ञों के अनुसार, इसके पीछे मुख्य कारण वस्तु एवं सेवा कर (GST) में हाल ही हुई कटौती और उत्पादों की कीमतों में कमी रही, जिसने ग्राहकों की खरीदारी की इच्छा को बढ़ाया। इस बदलाव ने त्योहारी सीजन के पहले हिस्से में उत्साह को नई ऊंचाई पर पहुंचाया और दिवाली से पहले खरीदारी के माहौल को मजबूत किया।

कारों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी
मारुति सुजुकी जैसी बड़ी कार निर्माता कंपनी ने इस नवरात्रि में अपने कारों की बिक्री दोगुनी होने की जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक, 7 लाख से अधिक ग्राहक शोरूम में पूछताछ के लिए आए और 1.5 लाख से अधिक कारें बुक हुईं। यह पिछले साल के मुकाबले काफी बड़ा आंकड़ा है, जब उन्होंने नवरात्रि में केवल 85,000 कारें बेची थीं। महिंद्रा और हुंडई जैसी कंपनियों ने भी इस त्योहारी सीजन में बिक्री में भारी वृद्धि दर्ज की। विशेष रूप से हुंडई की SUVs, क्रेटा और वेन्यू ने बाजार में अपनी मांग बढ़ाई।
इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में उछाल
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में भी इस नवरात्रि जबरदस्त उछाल देखने को मिला। एलजी, हायर और गोदरेज जैसे बड़े ब्रांडों ने पिछले साल की तुलना में 20% से 85% तक बिक्री वृद्धि दर्ज की। हायर इंडिया ने ₹2.5 लाख से अधिक कीमत वाले बड़े स्क्रीन वाले टीवी और अन्य घरेलू उपकरणों की मजबूत बिक्री की। विशेषज्ञों के अनुसार, GST दरों में कटौती और कंपनियों द्वारा पेश किए गए आकर्षक ऑफर्स ने ग्राहकों की खरीदारी को प्रोत्साहित किया।
GST कटौती का असर
सरकार ने सितंबर के अंत में कई जरूरी वस्तुओं पर GST की दरें कम कर दी थीं, जिससे उत्पादों की कीमतें घटीं। कंपनियों ने इस कटौती का लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया, जिससे खरीदारी में तेजी आई। मारुति सुजुकी के मार्केटिंग प्रमुख ने बताया कि छोटी कारों, SUVs और मल्टीपर्पज व्हीकल की बुकिंग में इस साल 50% तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, रिलायंस रिटेल और विजय सेल्स जैसी रिटेल कंपनियों ने भी अपनी बिक्री में 20% से 25% की वृद्धि देखी है। विशेषज्ञ मानते हैं कि नवरात्रि के इस बिक्री उछाल ने न केवल त्योहारी मौसम को उत्साही बनाया है, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए भी सकारात्मक संकेत पेश किया है।