KNEWS DESK- 1 अक्टूबर 2025, वर्षों से अपने पैसों की वापसी का इंतजार कर रहे सहारा इंडिया के करोड़ों निवेशकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। Sahara India Commercial Corporation Ltd. (SICCL) ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें उसने अपनी कुछ प्रमुख अचल संपत्तियों को अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Properties Pvt. Ltd. को एकमुश्त (Single Block) बेचने की अनुमति मांगी है। इस बिक्री से जुटाई गई राशि के माध्यम से निवेशकों को उनके पैसे लौटाए जाएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहारा ग्रुप की 88 से अधिक अचल संपत्तियों को इस सौदे में शामिल किया गया है। इसमें कुछ बेहद कीमती और हाई-प्रोफाइल प्रॉपर्टीज़ भी हैं- Aamby Valley City, पुणे (8,810 एकड़ में फैली टाउनशिप), Hotel Sahara Star, मुंबई एयरपोर्ट के पास, Sahara Ganj Mall और Sahara City, लखनऊ, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक जैसी जगहों की संपत्तियां। इन संपत्तियों की कुल कीमत हजारों करोड़ों रुपये आंकी जा रही है, लेकिन सौदे की अधिकृत राशि का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट में 14 अक्टूबर 2025 को अगली सुनवाई होगी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि सहारा को ये संपत्तियां बेचने की अनुमति दी जाए या नहीं। अगर अदालत की मंजूरी मिलती है, तो संपत्तियों की बिक्री का रास्ता साफ हो जाएगा, जिससे निवेशकों को पैसे लौटाने की प्रक्रिया तेज हो सकती है।
केंद्र सरकार के अनुसार सहारा ग्रुप की कंपनियों में 13 करोड़ से अधिक निवेशकों ने पैसा लगाया था। इनमें कुल फंसी रकम 1.12 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। SEBI-सहारा एस्क्रो अकाउंट में फिलहाल ₹26,250 करोड़ जमा हैं। अभी तक 26 लाख निवेशकों को ₹5,053 करोड़ रिफंड किया जा चुका है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा लॉन्च किया गया सहारा रिफंड पोर्टल (https://mocrefund.crcs.gov.in) पर निवेशक रजिस्ट्रेशन करके रिफंड का दावा कर सकते हैं।