चुनावी नतीजों के बीच सोने – चांदी के दामों में उछाल, जानिए क्या है हाल

KNEWS DESK, लोकसभा चुनाव की मतगणना के चलते जहाँ एक ओर शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है वहीं एक ओर सोने – चांदी के भावों में बढ़ोतरी हो रही है| इसके आलावा सोने की कीमत एक साथ 500 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गयी है|

Gold Silver Price: आसमान छू रहे सोना- चांदी के रेट्स, आज इतने रुपये का आया उछाल Gold Silver Price Today On Tuesday 03 January 2023 - News Nation

मंगलवार 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के दौरान शेयर बाजार में खूब कोहराम मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार के रिकॉर्ड के गिरावट के चलते सोने – चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है| वायदा बाजार में आज सोने के दाम लगभग 500 रुपये तक बढ़े है और सोना की कीमत 72000 से ज्यादा हो चुकी है| इसके अलावा चांदी की कीमत में आज 100 रुपये की तेजी आई है|वहीं चांदी 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास पहुँच गई है| वायदा बाजार में मंगलवार के 5 जून की डिलीवरी वाला सोना 549 रुपये की तेजी के साथ 72,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है| वहीं एमसीएक्स पर 5 जुलाई को डिलीवरी वाली चांदी  121 रुपये  की कीमत के साथ 92,154 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है|

About Post Author