शेयर बाजार में धमाल मचा रहा Reliance Power का शेयर, एक महीने में दिया 20% रिटर्न, जानिए आगे की रणनीति

KNEWS DESK- अगर आप शेयर बाजार में निवेश के बारे में सोच रहे हैं, तो अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) से जुड़ी यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। कंपनी के शेयरों ने हाल के दिनों में जबरदस्त तेजी दिखाई है और प्रमुख इंडेक्स को भी पीछे छोड़ दिया है।

पिछले एक महीने में Reliance Power के शेयर ने लगभग 20% का शानदार रिटर्न दिया है। इसकी तुलना में निफ्टी 50 ने 1.60%, सेंसेक्स ने 1.52% और बैंक निफ्टी ने 6.13% का रिटर्न दिया है। इससे यह स्पष्ट है कि कंपनी का प्रदर्शन बाजार के औसत से कहीं बेहतर रहा है।

गौर करने वाली बात है कि मार्च 2020 में जहां इसका शेयर सिर्फ 1 रुपये पर आ गया था, वहीं अब यह करीब 40 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है — यानी बीते कुछ सालों में इसने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने कर्ज को कम करने के लिए अहम कदम उठाए हैं। Reliance Capital की हिस्सेदारी IndusInd International Holdings को बेचने के बाद कंपनी का डेट-टू-इक्विटी रेशियो 1.61 से घटकर 0.86 पर आ गया है। हालांकि, कंपनी पर अब भी 250 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) का दायित्व है।

Reliance Power अब ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रही है। आंध्र प्रदेश में कंपनी की ग्रीन एनर्जी परियोजनाएं शुरू होने जा रही हैं। इसकी एक सहायक कंपनी को एशिया के सबसे बड़े सोलर और बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट का ठेका भी मिला है। यह कदम कंपनी को भविष्य के लिए टिकाऊ और लाभदायक बना सकता है।

ये भी पढ़ें-   मंदिर जा रहे परिवार की कार ट्रेलर टकराई, हादसे में एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत

About Post Author