RBI के रेपो रेट 6.5 फीसदी पर कायम, नहीं कम होगी लोन की EMI

KNEWS DESK, भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की तीन दिवसीय बैठक का फैसले आज आ गए है| जिसका ऐलान RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने करते हुए बताया कि RBI के रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे आपके लोन की EMI भी कम नहीं होंगी| इन दरों में लगातार आठवीं बार कोई बदलाव नहीं किया गया है|

मोदी 3.0 बनने से पहले महंगे लोन से राहत नहीं, होम लोन की EMI का बना रहेगा बोझ - RBI Monetary Policy June 2024

रेपो रेट लगातार आठवीं बार 6.5 प्रतिशत पर बरकरार

 5 जून 2024 से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक शुरू हुई थी, जो आज यानी गुरूवार 7 जून को समाप्त हुई| इसके पश्चात RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान किया| जिसमे उन्होंने बताया कि RBI का रेपो रेट लगातार आठवीं बार 6.5 प्रतिशत पर बरकरार है| आरबीआई की एमपीसी की बैठक में यह फैसला इसलिए लिया गया, जिससे वह महंगाई को कंट्रोल कर सकें| जिससे आम लोगों की EMI दरें न बढ़ें| इसके अलावा पिछली बार फरवरी 2023 में भी रेपो रेट को ०.25 फीसदी ही बढ़ाया गया था|

आरबीआई एमपीसी की बैठक 5 जून से 7 जून के बीच हुई, जिसमें 6 सदस्य की एमपीसी में से 4 सदस्यों ने बहुमत के आधार पर ब्याज दरों में बदलाव न करने का फैसला लिया| वहीं यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने गुरुवार को ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की थी, जबकि कनाडा ने भी ब्याज दरों में कटौती थी|

About Post Author