बिना जोखिम सुरक्षित निवेश का भरोसेमंद विकल्प है पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम

डिजिटल डेस्क- अगर आप बिना किसी जोखिम के अपने पैसे को सुरक्षित जगह निवेश करना चाहते हैं और भविष्य के लिए मजबूत फंड बनाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। यह एक सरकारी बचत योजना है, जिसमें निवेशकों को न सिर्फ पूरी सुरक्षा मिलती है, बल्कि तय और स्थिर रिटर्न की भी गारंटी होती है। नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट को खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से दूर रहकर सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं। इस स्कीम में केंद्र सरकार की गारंटी होती है, जिससे निवेशकों को अपने पैसे डूबने का कोई डर नहीं रहता। फिलहाल NSC पर 7.7 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है, जो कंपाउंडिंग के आधार पर मिलता है। यानी हर साल मिलने वाला ब्याज मूलधन में जुड़ जाता है और उस पर भी अगले साल ब्याज मिलता है। इसी वजह से यह स्कीम लंबे समय में अच्छा रिटर्न देती है। अगर कोई निवेशक इस योजना में 10 लाख रुपये का निवेश करता है, तो 5 साल की मैच्योरिटी के बाद उसे करीब 14.49 लाख रुपये मिलते हैं। इसका मतलब है कि सिर्फ ब्याज से ही लगभग 4.5 लाख रुपये की कमाई हो जाती है।

5 साल की तय मैच्योरिटी

NSC की मैच्योरिटी अवधि 5 साल की होती है। इसमें निवेशक कम से कम 1,000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस स्कीम में निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है, यानी आप अपनी वित्तीय क्षमता के अनुसार कितनी भी रकम निवेश कर सकते हैं। NSC में निवेश करने पर टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है। इतना ही नहीं, हर साल जो ब्याज खाते में जुड़ता है, उसे दोबारा निवेश माना जाता है, जिससे टैक्स में और राहत मिलती है। हालांकि मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि टैक्सेबल होती है।

कौन खोल सकता है NSC खाता?

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट सिर्फ भारतीय निवासी नागरिक ही खरीद सकते हैं। एनआरआई और कंपनियों को इस स्कीम में निवेश की अनुमति नहीं है। NSC खाता सिंगल या जॉइंट अकाउंट दोनों रूपों में खोला जा सकता है। 10 साल या उससे अधिक उम्र का बच्चा अपने नाम से NSC ले सकता है, जबकि इससे कम उम्र के बच्चों के लिए माता-पिता या अभिभावक खाता खोल सकते हैं। सरकारी गारंटी, फिक्स्ड रिटर्न, टैक्स छूट और आसान निवेश प्रक्रिया के कारण NSC आज भी मिडिल क्लास और रिटायरमेंट प्लानिंग करने वालों की पहली पसंद बनी हुई है। सुरक्षित भविष्य की चाह रखने वालों के लिए यह स्कीम एक मजबूत और भरोसेमंद विकल्प साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *