KNEWS DESK – पाकिस्तान की आर्थिक हालत पहले से ही संकट में है और अब उसे एक और बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) ने देश में अपने मैन्युफैक्चरिंग और बिजनेस ऑपरेशंस बंद करने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले शेल और फाइजर भी पाकिस्तान से अपना कारोबार समेट चुकी हैं।
P&G ने क्यों लिया यह फैसला?
कंपनी ने बताया कि वह पाकिस्तान में अब थर्ड-पार्टी डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल के जरिए उपभोक्ताओं तक अपने प्रोडक्ट्स पहुंचाएगी। कमजोर डिमांड, उच्च टैरिफ, और मुनाफे पर पाबंदियों ने कंपनी को कारोबार बंद करने पर मजबूर किया।
जून 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष में जिलेट पाकिस्तान का रेवेन्यू लगभग आधा रह गया। जबकि दो साल पहले यह करीब 3 अरब रुपये तक पहुंच चुका था।
कब से था कारोबार?
P&G ने 1991 में पाकिस्तान में एंट्री की थी और पैम्पर्स, सेफगार्ड, एरियल, हेड एंड शोल्डर्स और पैंटीन जैसे ब्रांड्स के साथ यहां की टॉप कंज्यूमर गुड्स कंपनियों में शुमार हो गई। 1994 में कंपनी ने एक साबुन प्लांट खरीदा, 2010 में डिटर्जेंट प्लांट शुरू किया।
P&G ने कहा है कि पाकिस्तान में काम कर रहे कर्मचारियों को या तो विदेशी जॉब्स ऑफर की जाएंगी या फिर सेपरेशन पैकेज दिया जाएगा।
जिलेट पाकिस्तान पर असर
जिलेट पाकिस्तान लिमिटेड का बोर्ड अब डीलिस्टिंग जैसे विकल्पों पर विचार करेगा। कंपनी के शेयर पहले ही 10% डेली लिमिट तक उछलकर तीन हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं।
जिलेट पाकिस्तान के पूर्व CEO साद अमानुल्लाह खान ने कहा, “उच्च बिजली लागत, खराब इंफ्रास्ट्रक्चर और रेगुलेटरी दबाव ने माहौल बिगाड़ दिया है। मुझे उम्मीद है कि इन एग्जिट्स से सरकार को समझ आएगा कि हालात गंभीर हैं और सुधार जरूरी है।”