KNEWS DESK- मूवी देखने का शौक रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है| आपके लिए PVR INOX Passport लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी मदद से आपको कई सारे फायदे होने वाले हैं| चलिए आपको बता हैं कैसे?
आपको बता दें, OTT सब्सक्रिप्शन की तरह अब मूवी लवर्स मूवी सब्सक्रिप्शन भी खरीद पाएंगे, क्योंकि PVR INOX Passport को लॉन्च किया गया है| इस पासपोर्ट को लाने के दो मकसद हैं| पहला फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देना और दूसरा ज्यादा से ज्यादा फिल्म लवर्स को मूवी थिएटर आएंगे| इसका मंथली सब्सक्रिप्शन पास 16 अकूटबर से लोगों के लिए उपलब्ध होगा, इस पास को खरीदने से आप लोगों को काफी ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि इससे महंगी फिल्म टिकट आपको बहुत ही कम पैसों में मिल जाएगी|
इस पासपोर्ट की मंथली कीमत 699 रुपये तय की गई है, यानि 699 रुपये देकर आप 10 फिल्में देख सकते हैं लेकिन एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह ये है कि इस ऑफर का फायदा आप सिर्फ सोमवार से गुरुवार तक ही उठा पाएंगे और इस पास के साथ Gold, IMAX, Director’s Cut और LUXE जैसे प्रीमियम चीजों का फायदा नहीं मिलेगा| 699 रुपये में 10 फ़िल्में यानि आपकी एक फिल्म का खर्च केवल 69.99 रुपये आएगा| कंपनी के अनुसार, PVR INOX Passport का सब्सक्रिप्शन आपको तीन महीने का खरीदना होगा, सब्सक्रिप्शन को आप कंपनी के ऐप या वेबसाइट से खरीद सकते हैं|
कंपनी ने कहा, पासपोर्ट नॉन-ट्रांसफरेबल सब्सक्रिप्शन है जिसे केवल एक ही व्यक्ति इस्तेमाल कर पाएगा| आसान भाषा में समझाएं तो आप अगर सब्सक्रिप्शन खरीद रहे हैं तो आपके पासपोर्ट का फायदा कोई दूसरा व्यक्ति नहीं उठा सकता| थिएटर में एंट्री करते समय आपको गवर्नमेंट आईडी प्रूफ दिखाना होगा|
आपको बता दें कि कुछ समय पहले PVR ने खाने-पीने की चीजों की कीमत 40 फीसदी कम की थी| जिसके लिए आपको पेमेंट पेज पर पासपोर्ट कूपन को अप्लाई करना होगा| पासपोर्ट लेने के बाद आप अगर एक से ज्यादा टिकट बुक करेंगे तो एक टिकट पासपोर्ट कूपन से रिडीम होगी और बाकी के लिए आपको पेमेंट करना पड़ेगा|