KNEWS DESK- भारत का UPI न केवल भारत में बल्कि कई देशों में अपनी सुविधा प्रदान कर रहा है| आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अब इसमें एक नया फीचर जोड़ा है, जिससे पेमेंट करने के लिए आपको उंगलियों की जरुरत नहीं, सिर्फ बोलकर ही आपका झटपट पेमेंट हो जाएगा|
UPI में बोलकर पेमेंट करने से पेमेंट की प्रक्रिया और भी सरल हो गई है| एनपीसीआई ने ये नई सुविधा हेलो यूपीआई को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ में लॉन्च किया है| इसमें ऐप, फोन कॉल और इंटरनेट ऑफ थिंग्स उपकरणों के जरिए हिंदी और अंग्रेजी में वॉइस मोड से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं| इसके अतिरिक्त बुधवार को NPCI की तरफ से UPI में काफी बदलाव किए गए हैं|
Hello UPI फीचर के द्वारा वॉइस मोड में पेमेंट करने के लिए फिलहाल, 100 रुपये की लिमिट रखी गई है| आप कहीं जाए बगैर भी फोन कॉल के जरिए हेलो यूपीआई बोलकर भुगतान कर सकते हैं| एनपीसीआई का कहना है, पेमेंट से पहले ग्राहक क्रेडिट लाइन के जरिए बैंक से अनुमति ले सकते हैं| जिन बैंक में आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज है, उसी नंबर से लिस्ट में दिए गए अलग-अलग बैंकों में से किसी को भी कॉल करके अपने बैंक का नाम बोलें, उसके बाद जिसे पेमेंट करना है उसका नाम बताना होगा और फिर ट्रांजैक्शन टाइप सेलेक्ट करके UPI Pin की मदद से आसानी से पेमेंट कर सकेंगे|
Hello, India indeed! #HelloUPI launched only at the #GFF23#NPCIGFF2023 #GFF2023 @IAMAIForum @pciupdates @fccupdates @gff_2023@upichalega pic.twitter.com/I1bb0vXN4k
— NPCI (@NPCI_NPCI) September 6, 2023
NPCI की तरफ से अभी इस सुविधा को अंग्रेजी और हिंदी में लॉन्च किया गया है लेकिन जल्द ही इसमें अन्य भाषाएं भी जोड़ी जाएंगी| एनपीसीआई ने कहा कि इन Conversational Payments के लिए आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस इनेबल्ड ट्रांजेक्शन संपन्न किए जा सकेंगे, जो देश में डिजिटल पेमेंट्स का विस्तार और अधिक तेजी से और ज्यादा स्थानों पर पहुंच सकेगा| ये सेगमेंट्स में बंटा हुआ है, जिसके जरिए UPI पर कन्वर्जेशनल पेमेंट के साथ BillPay Connect की सुविधा ली जाएगी|
इस मौके पर NPCI ने और भी कई सुविधाएं पेश की हैं| इनमें UPI पर ‘क्रेडिट लाइन’ सर्विस भी शामिल है|इस सुविधा के जरिए बैंकों से प्री-अप्रूव्ड लोन लेने की सुविधा मिलेगी| ग्राहक पहले से स्वीकृत किए हुए लोन के तहत UPI के प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैकशंस करने में भी योग्य होंगे| इसके अलावा, NPCI ने एक और प्रोडक्ट भी लॉन्च किया है जिसका नाम ‘लाइट एक्स’ है, इसका उपयोग कर रुपए का लेनदेन ऑफलाइन भी किया जा सकेगा|