KNEWS DESK, महंगाई के आधिकारिक आंकड़ों की घोषणा से पहले बाजार में सतर्कता देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी भी आज भारी गिरावट के साथ बंद हुए।
खुदरा महंगाई के आधिकारिक आंकड़ों की घोषणा से पहले निवेशकों के सतर्क रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी और एचयूएल में भारी बिकवाली की वजह से इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को कई अंकों तक टूटकर नीचे गिरा। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 236 अंक टूटकर 81,289 पर जबकि एनएसई निफ्टी 93 अंक गिरकर 24,548 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक से एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और लार्सन एंड टुब्रो सबसे ज्यादा गिरे जबकि टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और अ़डाणी पोर्ट्स सबसे ज्यादा चढ़े। वहीं मीडिया, एफएमसीजी, तेल और गैस, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, वित्तीय सेवाओं और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई, जबकि आईटी और टेलीकॉम शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कंपोजिट, सियोल का कोस्पी और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग बढ़त के साथ जबकि इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुए। साथ ही यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट बुधवार को मिले जुले रुख के साथ बंद हुआ और विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,012 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।