भारतीय शेयर बाजार के खुलते ही आई गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी कई अंक नीचे फिसला

KNEWS DESK, हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली के चलते प्रमुख सूचकांकों में कमजोरी देखने को मिल रही है।

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी हरे में खुलकर लाल निशान में  फिसले, फोकस में ये स्टॉक्स - India TV Hindi

आज शेयर बाजार ने अपना कमाल नहीं दिखाया और गिरावट के साथ शुरू हुआ। सेंसेक्स 152 अंकों की गिरावट के साथ 81,953 अंकों पर कारोबार कर रहा है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34 अंकों की गिरावट के साथ 24,734 अंकों पर है। इस गिरावट का प्रमुख कारण बैंकिंग स्टॉक्स में कमजोरी है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में खरीदारी का जोर बना हुआ है और इन दोनों सेक्टर्स के इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 243 अंकों की बढ़त और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 118 अंकों की तेजी आई है।

तेजी और गिरावट वाले प्रमुख स्टॉक्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी देखी जा रही है, जबकि 20 में गिरावट है। तेजी दिखाने वाले प्रमुख स्टॉक्स में आईटीसी (0.50%), लार्सन एंड टुब्रो (0.42%), रिलायंस इंडस्ट्रीज (0.41%), अल्ट्राटेक सीमेंट (0.28%), टाटा स्टील (0.20%), एचसीएल टेक (0.13%) और अडानी पोर्ट्स (0.05%) शामिल हैं। वहीं, गिरावट वाले स्टॉक्स में JSW सीमेंट (0.76%), टेक महिंद्रा (0.70%), टाइटन (0.76%), कोटक महिंद्रा बैंक (0.57%), एक्सिस बैंक (0.47%), और टीसीएस (0.45%) प्रमुख हैं।

सेक्टरों की स्थिति

आज के कारोबार में रियल एस्टेट, मीडिया और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर्स में सकारात्मक रुझान है। इन सेक्टर्स के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। वहीं, बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.