KNEWS DESK- अमेरिका की वाहन कंपनी टेस्ला भारत में अपना बाजार बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है और इसी बीच मस्क ने भारतीय मूल के वैभव तनेजा को टेस्ला का CFO बनाने का ऐलान कर दिया है तनेजा अभी टेस्ला में चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर हैं| टेस्ला के CFO जाचरी किरखोर्न ने चार साल की भूमिका के बाद पद छोड़ दिया है|
टेस्ला के पूर्व CFO जाचरी किरखोर्न
13 वर्षों से जाचरी किरखोर्न टेस्ला के साथ जुड़े हैं| चार साल की भूमिका के बाद जाचरी किरखोर्न ने पद छोड़ दिया है | साल के आखिरी तक वो कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे जिससे लीडरशिप लेवल पर ट्रांसफॉर्मेशन बेहतर तरीके से हो जाए|
पीडब्ल्यूसी में बिताए 17 साल
साल 2016 में वैभव तनेजा ऑटोमेकर द्वारा सोलरसिटी का कब्ज़ा करने के बाद टेस्ला के साथ जुड़े थे|ऑटोमेकर ने बताया कि वह चीफ अकाउटिंग ऑफिसर की भूमिका अलावा ‘मास्टर ऑफ कॉइन’ की भूमिका निभाते हैं| टेस्ला में शामिल होने से पहले वैभव तनेजा पीडब्ल्यूसी में 17 साल काम किया था|
तनेजा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्श की डिग्री हासिल की है| वैभव के लिंक्डइन प्रोफाइल के कहा कि उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया अकाउंटेंसी की पढ़ाई की और 2016 में अकाउंटेंट बन गए थे|
टेस्ला करेगा भारत में कारोबार
जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर थे| इस बीच उन्होंने एलन मस्क,टेस्ला के CEO से मुकालात की थी| जिसके बाद मस्क ने पीएम मोदी की बहुत तारीफ की थी| तब से अनुमान है कि जल्द ही भारत में टेस्ला की एंट्री होने वाली है| इसके कुछ वक्त बाद ही टेस्ला ने भारत में अपने कारोबार की शुरुआत के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए|
पुणे में होगा दफ्तर
पुणे के पंचशील बिजनेस पार्क में टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने एक ऑफिस किराये पर लिया है| अभी इसी ऑफिस में कंपनी के अधिकारी काम करेंगे और धीरे-धीरे बिजनेस को शुरू करेंगे| अनुमान है कि इस ऑफिस में कई तरह की बैठकें होंगी|
पंचशील बिजनेस पार्क अभी बन ही रहा है | जिसका कुल साइज 10,77,181 वर्ग फुट है| रियल एस्टेट एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स के अनुसार टेस्ला 60 महीने के लिए ऑफिस लीज पर लेने के लिए 11.65 लाख रुपये महिना किराया और 34.95 लाख रुपये सिक्योरिटी अमाउंट के रूप में भुगतान करेगी|