KNEWS DESK – लंदन में आज एक ऐतिहासिक क्षण तब आया जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने वर्षों की मेहनत के बाद भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए। इस समझौते के बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में नई जान आएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने इसे भारत और ब्रिटेन दोनों के लिए ‘विन-विन डील’ बताया और कहा कि इससे निवेश, रोजगार और द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूती मिलेगी। इस समझौते से दोनों देशों ने 2030 तक 120 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापारिक लक्ष्य निर्धारित किया है।
क्या है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट?
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी FTA एक ऐसा समझौता होता है जिसमें दो या दो से ज्यादा देश एक-दूसरे के उत्पादों पर लगने वाला आयात शुल्क या टैक्स (टैरिफ) कम या खत्म कर देते हैं। इसका मकसद व्यापार को बढ़ावा देना होता है।
भारत को क्या मिलेगा फायदा?
इस डील के तहत भारत को अपने 99% निर्यात प्रोडक्ट्स पर ब्रिटेन में टैक्स फ्री एक्सपोर्ट की सुविधा मिलेगी। यानी इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, ज्वेलरी, मरीन प्रोडक्ट्स और स्टील जैसे उत्पाद अब ब्रिटिश बाजार में और ज्यादा सस्ते व प्रतिस्पर्धी होंगे।
वहीं भारत की ओर से ब्रिटेन के 90% उत्पादों पर टैरिफ घटाया जाएगा या पूरी तरह हटा दिया जाएगा। इससे दोनों देशों के उपभोक्ताओं को सस्ते दाम पर ज्यादा विकल्प मिल सकेंगे।
क्या होगा सस्ता और क्या महंगा?
इलेक्ट्रॉनिक्स, गारमेंट्स और फैशन प्रोडक्ट्स, ज्वेलरी, समुद्री उत्पाद, व्हिस्की और अन्य अल्कोहल सस्ती हो सकती है| कुछ कृषि उत्पाद, लग्जरी कार और बाइक और स्टील आधारित भारी मशीनरी महंगी हो सकती हैं|
आम आदमी के लिए क्या मायने?
इस डील का सीधा असर आम जनता की जेब पर भी पड़ेगा। ब्रिटेन से आने वाले ब्रांडेड सामान अब कम कीमत पर भारत में उपलब्ध होंगे। वहीं भारत से ब्रिटेन जा रहे दवाइयां, कपड़े और इंजीनियरिंग सामान अब सस्ते दाम पर वहां की जनता को मिलेंगे, जिससे भारतीय कंपनियों की पकड़ ब्रिटिश बाजार में और मजबूत होगी।
रोजगार और नए अवसर
प्रधानमंत्री मोदी ने इस समझौते को भारत के युवाओं के लिए अवसरों का दरवाजा बताया। उन्होंने कहा कि इससे भारत की एग्रीकल्चर और फूड इंडस्ट्री को नया बाजार मिलेगा। वहीं रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। ब्रिटेन में भारतीय कंपनियों की उपस्थिति और निवेश बढ़ेगा, जिससे दोनों देशों में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी।