KNEWS DESK – सरकार द्वारा हाल ही में किए गए जीएसटी रिफॉर्म का सीधा फायदा अब उपभोक्ताओं को मिलने लगा है। जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्लैब घटाकर दो (5% और 18%) कर दिए हैं, जिसके बाद देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनियों—एचयूएल, आईटीसी, प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) और इमामी—ने अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।
पीएंडजी ने घटाए दाम
प्रॉक्टर एंड गैंबल ने विक्स, हेड एंड शोल्डर्स, पैंटीन, पैम्पर्स, जिलेट और ओरल-बी जैसे ब्रांड्स के उत्पादों की कीमतें कम की हैं। उदाहरण के लिए, हेड एंड शोल्डर्स कूल मेंथॉल (300ml) अब ₹360 की बजाय ₹320 में मिलेगा। वहीं पैंटीन शैम्पू (340ml) की कीमत ₹410 से घटकर ₹355 हो गई है। जिलेट शेविंग क्रीम ₹45 से घटकर ₹40 और ओरल-बी टूथब्रश ₹35 से घटकर ₹30 हो गया है।
इमामी ने भी किए बदलाव
इमामी ने बोरोप्लस, नवरत्न ऑयल और झंडू बाम जैसे उत्पादों की कीमतें कम की हैं। बोरोप्लस क्रीम (80ml) अब ₹165 की जगह ₹155 और नवरत्न ऑयल (180ml) ₹155 की जगह ₹145 में उपलब्ध होगा।
एचयूएल का फैसला
एचयूएल ने डव, लक्स, लाइफबॉय, हॉर्लिक्स और किसान ब्रांड्स के दाम घटाए हैं। डव शैम्पू (340ml) ₹490 से घटकर ₹435, लाइफबॉय साबुन (4 पैक) ₹68 से घटकर ₹60 और हॉर्लिक्स (200g) ₹130 से घटकर ₹110 हो गया है।
आईटीसी का ऐलान
आईटीसी ने भी अपनी पूरी एफएमसीजी रेंज पर नई दरें लागू करने की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि इससे उपभोक्ताओं की सामर्थ्य बढ़ेगी और फेस्टिव सीजन में खपत को बढ़ावा मिलेगा।