KNEWS DESK – अब पेटीएम यूजर्स के लिए फास्टैग बनाना आसान नहीं है|आमतौर पर यूजर्स Paytm Payments Bank की मदद से Fastag हासिल कर लेते थे। लेकिन अब ऐसा करने पर रोक लगा दी है| दरअसल, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से जुड़े इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड यानी आईएचएमसीएल (IHMCL) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की ओर से फास्टैग जारी करने पर रोक लगा दी है| आईएचएमसीएल देश में टोल से संबंधित मामलों पर नजर रखती है|
IHMCL ने पेटीएम से फास्टैग बनाने पर लगाई रोक
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईएचएमसीएल ने पाया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ओर से सर्विस-लेवल एग्रीमेंट (SLA) के लिए तय किए गए पैरामीटर्स और नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था| इस कारण से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए फास्टैग जारी करने से रोक दिया गया है| इससे पहले आईएचएमसीएल की तरफ से पेटीएम को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था और इसमें पूछा गया था कि पेटीएम के खिलाफ इस मामले में क्यों कार्रवाई न की जाए|
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगा यह प्रतिबंध उन सभी टोल प्लाजा के लिए लागू किया गया है, जो नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन का हिस्सा हैं| यह देशभर के सभी नेशनल हाईवे नेटवर्क (NH Network) को कवर करता है|
ऑनलाइन FASTag
पहले लंबे समय तक लाइन में लगकर टोल देना पड़ता था| अब टेक्नोलॉजी के जमाने में लोग टोल टैक्स फास्टैग की मदद से चंद मिनट में भर देते हैं यह एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है| फास्टैग वाहन के विंडशील्ड पर मैगनेटिक स्ट्रिप वाले स्टिकर के रूप में चिपका होता है| टोल प्लाजा पर लगे रीडर्स वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपकाए गए टैग को स्कैन करते हैं और लिंक किए गए अकाउंट के माध्यम से चार्ज कट जाता है|
यह भी पढ़ें – Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारूकी की जीत पर भड़के अभिषेक मल्हान, बोले- ‘सलमान भाई के आगे…’