अगर पैसों की पड़ गई अचानक जरुरत! तो इन बैंको में ऑफर से हो रहा सस्ता गोल्ड लोन.

 

Gold Lone: कई बार लोगों को एकदम से पैसें की जरुरत पड़ जाती है.ऐसे इंसान पर्सनल लोन लेने के बजाए गोल्ड लोन ले सकते हैं.

आजकल गोल्ड पर बैंक सस्ती दरों पर लोन देते हैं.इस लोन में बैंक अपने सोने को तब तक गिरवी रखता हैं जब तक लोनदाता बैंक का पैसा चुका नहीं देता हैं.

अगर आप बैंक से गोल्ड लोन लेने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि किन बैंकों में ऑफर के जरिए सस्ते दरों पर गोल्ड लोन उपलब्ध करा रही हैं.

पब्लिक सेक्टर का बड़ा बैंक केनरा बैंक अपने ग्राहकों को पांच हजार रुपये से लेकर 35 लाख रुपये तक की राशि पर गोल्ड लोन दे रही हैं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को गोल्ड लोन पर 7प्रतिशत का ब्याज दर का ऑफर हैं.यह ब्याज दर 20हजार से लेकर 50लाख रुपये तक की राशि पर लागू है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र 20लाख रुपये के गोल्ड लोन पर ग्राहकों से 7.10प्रतिशत  का ब्याज ले रहा है.

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों से 25हजार से 10लाख रुपये तक के राशि पर 7.70प्रतिशत से लेकर 8.75 प्रतिशत तक ब्याज की दर ले रहा है.

बैंक ऑफ बड़ौदा 50लाख रुपये तक के गोल्ड लोन पर 8.85प्रतिशत का ब्याज दर ले रहा है.

About Post Author