मतगणना के शुरूआती रुझान आते ही शेयर बाजार में भारी गिरावट

KNEWS DESK, लोकसभा चुनाव की गिनती शुरू होते ही शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है| फिलहाल अभी नतीजे सामने आए भी नही है और बीएसई का सेंसेक्स 1700 अंक से ज्यादा फिसलकर खुला है, वहीं एनएसई का निफ्टी 400 अंक से ज्यादा बिखरकर ओपन हुआ है|

लोकसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद आज यानी 4 जून को वोटों की गणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है परन्तु वोटों की गिनती शुरू होते ही स्टॉक मार्केट को शुरूआती मतगणना कुछ खास पसंद नही आई है इसलिए बाजार आज फिसलकर खुला है| वहीं जहाँ आज बाजार में चुनावी नतीजे वाले दिन बम्पर उछाल आना चाहिए था उसके बजाए वह गिरता हुआ नजर आ रहा है|

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स  1700 अंकों से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी 400 अंक से ज्यादा टूटकर ओपन हुआ| इससे पहले एग्जिट पोल के अनुमान आने के बाद सोमवार को बाजार में दोनों इंडेक्स के रिकार्डो में तेजी देखने को मिली थी|

प्री-ओपन मार्केट में बीएसई का सेंसेक्स 647.75 अंक चढ़कर 77,116.53 पर खुला था| वहीं  एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 172.55 अंकों की तेजी लेकर 23,436.45 के स्तर पर खुला था| लेकिन कुछ ही देर में ये फिसल गया और सेंसेक्स 183 अंक टूट गया| वहीं निफ्टी 84 अंक फिसल गया| इसके बाद सुबह 9.15 बजे पर जब Stock market ओपन हुआ, तो खुलने के बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरते हुए नजर आए व Sensex 1708.54 या 2.23 फीसदी फिसलकर खुला| वहीं निफ्टी 404 अंक गिरकर 22,859 पर ओपन हुआ| 15 मिनट 9.30 बजे तक ये  सेंसेक्स 2700 अंक टूट गए जबकि 843 अंक की गिरावट और फिसलकर तेज होती गई|

About Post Author