बीएसई सेंसेक्स में 400 अंकों के साथ आई शानदार उछाल, एनएसई निफ्टी भी 117 अंकों के ऊपर खुला

KNEWS DESK, आज भारतीय शेयर बाजार ने एक जोरदार शुरुआत की है। बीएसई सेंसेक्स 400 अंकों के शानदार उछाल के साथ खुला, जबकि एनएसई निफ्टी ने 25,000 अंक की महत्वपूर्ण सीमा को पार करके कारोबार की शुरुआत की। वैश्विक संकेतों के सकारात्मक प्रभाव और अमेरिकी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ खुला।

शेयर बाजार हाइलाइट्स 16 अप्रैल 2024: सेंसेक्स 456 अंक गिरा, निफ्टी 21,450  से नीचे फिसला - द हिंदू बिजनेसलाइन

गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी का दौर देखा गया। बीएसई सेंसेक्स ने 407.02 अंक (0.50 फीसदी) की बढ़त के साथ 81,930 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। एनएसई निफ्टी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 141.20 अंक (0.57 फीसदी) की उछाल के साथ 25,059 पर खुला। बता दें कि बीएसई के प्रमुख इंडेक्स की शुरुआत में 23 शेयरों में मजबूती देखी जा रही है, जबकि 7 शेयर मजबूती पर बने हुए हैं। वहीं एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी देखने को मिली है और 7 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।

बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 464.11 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि कल यह 463.49 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का कुल मार्केट कैप मंगलवार को 460.96 करोड़ रुपये था। वहीं स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में ही बाजार की शानदार शुरुआत के संकेत मिल चुके थे। बीएसई सेंसेक्स 312.50 अंक (0.38 फीसदी) की बढ़त के साथ 81,835.66 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। एनएसई निफ्टी ने 117.70 अंकों की उछाल के साथ 25,036 पर ट्रेड किया। इसके अलावा भारतीय शेयर बाजार में आज इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) से जुड़े शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। बुधवार को केंद्र सरकार ने ईवी के लिए 10,900 करोड़ रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया था, जिससे ईवी शेयरों में निवेशकों को उम्मीद है कि यह तेजी का रुख जारी रखेगा और बाजार में और अधिक उछाल देखने को मिल सकता है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.