स्टॉक मार्केट में आज देखने को मिली शानदार बढ़ोतरी, बाजार को मिला पॉजिटिव रिस्पांस

KNEWS DESK, बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले हैं। इस दौरान पांच कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 1,13,117.17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई, जबकि कुछ कंपनियों के मूल्यांकन में गिरावट भी दर्ज की गई।

Stock Market Live: सपाट बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, LIC का शेयर 3 फीसदी से  ज्यादा टूटा | Stock Market Live: There is a decline in the market, there is  a bumper rise in

बढ़ोतरी वाले शेयर

सबसे अधिक लाभ में भारती एयरटेल रही, जिसका बाजार पूंजीकरण 47,836.6 करोड़ रुपये बढ़कर 9,57,842.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसके अलावा इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 31,826.97 करोड़ रुपये बढ़कर 8,30,387.10 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 11,887.78 करोड़ रुपये बढ़कर 14,31,158.06 करोड़ रुपये, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,760.8 करोड़ रुपये बढ़कर 9,49,306.37 करोड़ रुपये रहा। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार मूल्यांकन भी 9,805.02 करोड़ रुपये बढ़कर 16,18,587.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन पांच कंपनियों ने मिलकर भारतीय शेयर बाजार को सकारात्मक दिशा में प्रभावित किया।

गिरावट वाले शेयर 

कुछ प्रमुख कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में गिरावट भी आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 52,031.98 करोड़ रुपये घटकर 17,23,144.70 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन 32,067.73 करोड़ रुपये घटकर 5,89,869.29 करोड़ रुपये, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का बाजार मूल्यांकन 22,250.63 करोड़ रुपये घटकर 5,61,423.08 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन भी 2,052.66 करोड़ रुपये घटकर 7,69,034.51 करोड़ रुपये पर आ गया, और आईटीसी का मूल्यांकन 1,376.19 करोड़ रुपये घटकर 5,88,195.82 करोड़ रुपये रह गया।

इसके अलावा बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 623.07 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 82,664.79 अंक पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 90.5 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 18,459.65 अंक पर रहा।

About Post Author