KNEWS DESK- प्राइमरी मार्केट में पैसा लगाने के लिए आज अच्छा मौका है क्योंकि नेटवेब टेक्नोलॉजीज का IPO खुल गया है। पब्लिक ऑफरिंग के लिए 475- 500 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी IPO के जरिए 865 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
आपको बता दे कि ई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज का IPO सोमवार 17 जुलाई से खुल गया है। IPO के जरिए बड़ा फायदा कमाने की तलाश करने वाले निवेशकों के पास प्रॉफिट कमाने का बड़ा मौका होगा। सेंकों गोल्ड और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के बाद इस महीने खुलने वाला ये तीसरा मैनबोर्ड का IPO है।
अगर आप एक निवेशक हैं। और आप का बोली लगाने का मन हैं तो IPO की 10 प्रमुख बातें जान लें।
1- IPO की तारीख
17 जुलाई से आम निवेशकों के लिए खुल रहा है और 19 जुलाई इसमें बोली लगाने की आखिरी तारीख है।
2- IPO का प्राइस बैंड
इस IPO का प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति तय किया गया है।
3- IPO का साइज
कंपनी की ओर से 631 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई गई है। इसमें IPO में 206 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू है और 425 करोड़ रुपये के शेयर OFS के जरिए प्रमोटर्स की ओर से बेचे जा रहे हैं।
4- IPO का लॉट साइज
IPO का लॉट साइज 30 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को बोली लगाने के लिए कम से कम 15000 रुपये का निवेश करना होगा।
5- IPO अलॉटमेंट
IPO का अलॉटमेंट 24 जुलाई को हो सकता है। 25 जुलाई तक आपको रिफंड वापस मिल जाएगा। 26 जुलाई को शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो सकते हैं। 27 जुलाई को NSI और BSI पर शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।
6- IPO लाने का उद्देश्य
IPO को तहत मिलने वाले फ्रैश इश्यू में से 32.3 करोड़ रुपये की कैपिटल का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए किया जाएगा। लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए 128.02 करोड़ रुपये का और 22.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा।
7 -कंपनी का प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 46.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। यह वित्त वर्ष 2021-22 में 22.45 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020-21 में 8.23 करोड़ रुपये था।
8- IPO का रिजर्व हिस्सा
IPO का 50 प्रतिशत हिस्सा QIB के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा NII और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है।
9- OFS में कौन-कौन बेच रहा शेयर
इसमें प्रमोटर संजय लोढ़ा की ओर से 28,60,000 शेयर, अशोका बजाज ऑटोमोबाइल्स LLP की ओर से 13,50,000 शेयर बेचे जा रहे हैं। नवीन लोढ़ा विवेक लोढ़ा और नीरज लोढ़ा में से हर किसी की ओर से 14,30,000 शेयरों की बिक्री की जा रही है।
10- IPO के लीड मैनेजर्स
इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर इक्विरस कैपिटल और IIFL सिक्योरिटीज हैं।