सोने व चांदी की चमक तेज,जानें क्या है आज का भाव?

गुरुवार के दिन सोने-चांदी की कीमत में उछाल आया है.सोना जहां 60,000 के मार्क को क्रॉस कर गया है,वहीं चांदी 74,000 से ऊपर पहुंची.

केन्यूज डेस्क: पिछले दो दिनों में सोना और चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला.वायदा बाजार यानी मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज पर गुरुवार 27 अप्रैल को 24 कैरेट सोना 257 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 60,150 प्रति 10 ग्राम पर खुला है.वहीं इसके बाद सोने के दामों में और तेजी दर्ज की गई.और यह सुबह 60,155 रुपये पर बिजनेस कर  रहा था.वहीं पिछले दिन यह 59,893 रुपये पर बंद हुआ था.

वहीं चांदी की बात करें तो गुरुवार  के दिन इसकी कीमत में उछाल देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज  पर चांदी आज 394 रुपये की तेजी के साथ 74,213 रुपये पर खुला है. कल चांदी 73,819 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. आज की बात करें तो सुबह 11 बजे तक चांदी 74,316 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

प्रमुख शहरों में सोने का भाव

दिल्ली-22 कैरेट वाला 56,100 रुपये प्रति 10ग्राम पर बिक रहा है.

मुंबई-22कैरेट वाला सोना 55,950 रुपये प्रति 10ग्राम बिक रहा है.

कोलकाता-24 कैरेट वाला सोना 55,950 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.

चेन्नई में 22 कैरेट वाला सोना 56,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.

प्रमुख शहरों में चांदी का भाव

दिल्ली में चांदी 76,700 रुपये प्रति किलो

चेन्नई में चांदी 76,600 रुपये प्रति किलो

मुंबई में चांदी 76,700 रुपये प्रति किलो

कोलकाता में चांदी 80,200 रुपये प्रति किलो

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या भाव हैं?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत की बात कहें तो इसमें बढ़त दर्ज की जा रही है.आज अमेरिका में इकोनॉमिक डाटा जारी किया जाएगा.डाटा रिलीज होने से पहले अमेरिका में सोने की कीमत 0.6 फीसदी में उछाल के साथ सोना 2,008.10 डॉलर प्रति औंस पर बिजनेस कर रहा है.वहीं इंटरनेशनल मार्केट में आज गोल्ड 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 1,999.01 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

 

About Post Author