वित्तमंत्री सीतारमण: GST के दायरे में आएंगे पेट्रोल – डीजल!

KNEWS DESK, केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमण ने 53वीं जीएसटी परिषद की बैठक में कहा सरकार की मंशा है कि पेट्रोल – डीजल को GST के दायरे में लाया जाए| अब बस राज्यों को आकर दरें तय करनी हैं क्योंकि सभी राज्य में पेट्रोल – डीजल की कीमतें अलग – अलग होती हैं|

पेट्रोल-डीजल पर लगेगा GST? वित्त मंत्री ने राज्यों के पाले में डाली गेंद, कहा- राज्यों की मंजूरी के बाद ही होगा फैसला | Zee Business Hindi

 

 

शनिवार, यानी 22 जून को GST Council की महत्वपूर्ण बैठक हुई| मोदी 3.0 सरकार की यह पहली जीएसटी काउंसिल मीटिंग थी| कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई| पेट्रोल और डीजल पर जीएसटी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा हमेशा से पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की रही है और अब यह राज्यों पर निर्भर है कि वे एक साथ आकर इसकी दर तय करें| वहीं उन्होंने कहा पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी कानून में शामिल करके पहले ही प्रावधान कर दिया है अब बस राज्यों को एक साथ आकर इस पर चर्चा करनी है और GST की दर तय करनी हैं|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.