KNEWS DESK – आज के इस ज़माने में तकनीकी इतनी आगे बढ़ गयी है कि हम बड़े से बड़ा काम भी कुछ समय में कम मेहनत में कर सकते हैं| तकनीकी ने हमारे जीवन को सुगम बनाया है लेकिन किसान आज भी भूमि की नाप लेने के लिए फीता या रस्सी का इस्तेमाल करते हैं| यही नहीं लोग जमीन नापने के लिए अमीन भी पैसे खर्च कर बुलाते हैं लेकिन अब आप मोबाइल के जरिए अकेले ही अपने प्लॉट का सही- सही नाप कर सकते हैं| बस आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा |
मोबाइल से आसानी से नाप सकते हैं जमीन
अब आप बिना किसी की मदद के खुद से अपनी जमीन की नाप ले सकते हैं| साथ ही जमीन की डायरेक्शन को भी चेक कर सकते हैं| बस इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करना होगा| इसके बाद आप इस ऐप की मदद से अपनी जमीन या घर के प्लॉट को मोबाइल से आसानी से नाप सकते हैं|घर बनवाते समय प्लॉट की डायरेक्शन की जानकारी सही-सही होनी चाहिए क्योंकि वास्तु के हिसाब से ही उचित दिशा में शौचालय, बेडरूम, मंदिर और किचन का निर्माण किया जाता है, जिससे बाद में किसी तरह की दिक्कत न हो| हम आपको बताएंगे कि कैसे मोबाइल से जमीन की सही नाप ले सकते हैं|
डाउनलोड करें ये ऐप
तकनीकी के इस युग में स्मार्टफोन सभी के पास होता है|अगर आपको मोबाइल की मदद से जमीन नापनी है, तो अपने स्मार्ट फोन में GPS Fields Area Measure या GPS Area Calculator ऐप डाउनलोड करें| यह जमीन नापने का सबसे बेहतरीन ऐप है| अब इस ऐप को मोबाइल में ओपन करें| ऐप ओपन करने के कुछ सेकंड के बाद एक नया पेज खुल जाएगा| फिर आपको सर्च का एक ऑप्शन दिखाई देगा| उस सर्च के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद आप जिस भी जगह को नापना चाहते हैं, यहां पर उसे सर्च करें| अब आपको Picture के अनुसार 1 नंबर वाले बटन पर क्लिक करना पड़ेगा| जैसे ही आप 1 नंबर वाले बटन पर क्लिक करेंगे, तो आपके मोबाइल के स्क्रीन पर तीन ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे लेकिन आपको 2 नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| ऊपर दिए गए पिक्चर के अनुसार अब आपको जिस जगह को नापना है, उस जगह पर धीरे-धीरे टच करें। ऐसा करते ही जमीन या खेत का नाप निकलकर आ जाएगा|
मोबाइल की सही डायरेक्शन
प्लॉट की डायरेक्शन जानने के लिए आपको स्मार्टफोन में कंपास ऐप डाउनलोड करना होगा| इसके बाद स्मार्टफोन को प्लॉट के नक्शे के ऊपर रखना होगा| अगर आपका प्लॉट 20 x 40 स्क्वायर फीट का है तो मोबाइल में आपको 205 डिग्री के आसपास दिखाएगा| आपको अपने मोबाइल को तब तक रोटेड करना है जब तक उस पर जीरो (0) डिग्री न आ जाए| 0 डिग्री जहां आएगी वही आपके मोबाइल की सही डायरेक्शन मानी जाएगी।