KNEWS DESK – दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर पार किया है। उनकी कुल नेटवर्थ अब 350 अरब डॉलर से भी ज्यादा हो गई है, जो एक नई ऊंचाई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के आंकड़ों के अनुसार, एलन मस्क की दौलत में 10 अरब डॉलर से अधिक का इजाफा हुआ है, जिससे उनका कुल नेटवर्थ 353 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है। यह पहला मौका है जब किसी अरबपति की संपत्ति 350 अरब डॉलर से ऊपर गई है, और मस्क ने इस रिकॉर्ड को खुद तोड़ा है।
124 अरब डॉलर की बढ़ोतरी इस साल
आपको बता दें कि एलन मस्क की संपत्ति में इस साल अब तक 124 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी है, जो लगभग 54% की वृद्धि है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, 2024 के नवंबर तक उनकी कुल नेटवर्थ 353 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। यह आंकड़ा अभूतपूर्व है, क्योंकि अब तक किसी भी अरबपति की दौलत इस स्तर तक नहीं पहुंची थी। एलन मस्क ने नवंबर 2021 में पहली बार 300 अरब डॉलर की दौलत का आंकड़ा पार किया था, और अब नवंबर 2024 में वह 350 अरब डॉलर से भी ऊपर पहुंच चुके हैं। यदि उनकी संपत्ति में यह वृद्धि जारी रहती है, तो अनुमान है कि वह इस साल के अंत तक 400 अरब डॉलर का आंकड़ा भी पार कर सकते हैं।
टेस्ला के शेयरों में 47 फीसदी का इजाफा
टेस्ला के शेयरों में भी भारी तेजी आई है। सोमवार को टेस्ला के शेयर में 3.46 फीसदी का इजाफा हुआ, जिससे कंपनी का शेयर 357.09 डॉलर पर पहुंच गया। 4 नवंबर के बाद से टेस्ला के शेयरों में 47 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। 4 नवंबर को कंपनी का शेयर 242.84 डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जबकि अब यह 357 डॉलर के करीब पहुंच चुका है। इससे टेस्ला के निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है, जो कि 43.74 फीसदी तक पहुंच चुका है।
एलन मस्क का 400 अरब डॉलर की ओर कदम
जानकारों का मानना है कि अगर मस्क की संपत्ति में यह वृद्धि इसी गति से जारी रही, तो वह इस साल के अंत तक 400 अरब डॉलर के बेंचमार्क को पार कर सकते हैं। उनका कारोबार और उनकी कंपनियों के शेयरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी उनकी संपत्ति को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। मस्क ने नवंबर 2021 में 300 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया था, और अब नवंबर 2024 में 350 अरब डॉलर के पार पहुंचने के बाद उनका अगला लक्ष्य 400 अरब डॉलर के आसपास है।
एलन मस्क की सफलता की कुंजी
एलन मस्क की सफलता का मुख्य कारण उनकी कंपनियां जैसे टेस्ला, स्पेसएक्स और अन्य नवाचारों पर आधारित व्यापार मॉडल हैं। टेस्ला की प्रगति और स्पेसएक्स के अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में उपलब्धियों ने मस्क को दुनिया के सबसे बड़े उद्यमियों में से एक बना दिया है। उनकी दूरदर्शिता, जोखिम उठाने की क्षमता और भविष्य को लेकर उनका विश्वास उनके सफलता के प्रमुख कारण हैं।