हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा फर्जीवाड़ा, कर्मचारी ने Air India की टिकट बुकिंग के नाम पर अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए 1 करोड़ रूपये

KNEWS DESK- हरियाणा के गुरूग्राम में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां एक कॉल सेंटर का कर्मचारी जिसने बड़े ही शातिराना अंदाज में एयर इंडिया की टिकट बुकिंग कराने के नाम पर फ्रॉड किया। इतना ही नहीं उसने 1 करोड़ रुपये की रकम को अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया।

ये है पूरा मामला

Air India को टिकट बुकिंग और कस्टमर सर्विस देने वाली एक प्राइवेट कंपनी के एक कर्मचारी ने टिकट बुकिंग के जरिए आए करीब 1 करोड़ रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिये थे। साल 2021 में हुए इस फ्रॉड की शिकायत गुरुग्राम की साइबर क्राइम पुलिस में आईजीटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा दर्ज कराई गई थी। कंपनी के मैनेजर द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया था कि कुछ ट्रैवल एजेंटों ने मिलकर उनकी कंपनी की यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी की है। ये पूरी हेरा-फेरी साल 2021 में की गई, जिसकी शिकायत एयर टिकट बुकिंग सेवाएं देने वाली संबंधित कंपनी ने की थी।

ऐसी की धोखाधड़ी

कॉल सेंटर के जरिए टिकट बुकिंग, कस्टमर सर्विस और रिफंड का काम करने वाली कंपनी IGT Solutions Private Limited के मैनेजर द्वारा बताया गया कि ये करीब 1 करोड़ रुपये की हेराफेरी है, जो Air India के टिकट बुक करने के नाम पर की गई लेकिन टिकट बुकिंग के लिए ग्राहकों द्वारा पेमेंट किए गए पैसों को कंपनी के खाते में ट्रांसफर नहीं किया गया। कंपनी मैनेजमेंट की ओर से कुछ लोगों पर ये फ्रॉड करने का शक भी जाहिर किया गया था।

शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और इस मामले में गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते एक प्रमुख आरोपी रोशन मिश्रा उर्फ राधे मोहन को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्पेक्टर सवित कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने बुधवार को इसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी राधे मोहन ने खुलासा करते हुए बताया है कि कंपनी में अपनी सेवा के दौरान उसने एयर इंडिया के लिए टिकट बुक किए और पैसे कंपनी के खाते में जमा करने के बजाय अपने खाते में स्थानांतरित कर लिए था।

गिरफ्तार किया गया आरोपी बिहार का रहने वाला है और मामला सामने आने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। 1 करोड़ रुपये की इस बड़ी धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने अपनी जांच के दौरान एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। दोनों आरोपियों से इस संबंध में और पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें-   Lava ने भारत में अपना नया फोन Lava O1 किया लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

About Post Author