बैंकिंग और FMCG स्टॉक्स ने बाजार में भरा जोश, सेंसेक्स और निफ्टी शानदार तेजी के साथ हुआ बंद

KNEWS DESK, पिछले कारोबारी दिन की भारी गिरावट के बाद आज यानी सोमवार को शेयर बाजार में एक बार फिर से रौनक देखने को मिली। शुक्रवार को बाजार में सभी सेक्टरों में गिरावट का माहौल था, लेकिन आज बैंकिंग और FMCG स्टॉक्स के दम पर शेयर बाजार ने जोरदार वापसी की।

आज BSE का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 0.46% या 375.61 अंकों की बढ़त के साथ 81,559.54 के लेवल पर बंद हुआ। NSE का बेंचमार्क निफ्टी-50 0.38% या 94.55 अंकों की तेजी के साथ 24,946.70 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स में आज 30 कंपनियों में से 15 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि निफ्टी-50 के 26 शेयरों ने बढ़त दर्ज की। पिछली गिरावट के कारण अमेरिकी फेड की तरफ से ब्याज दरों में अपेक्षाकृत कम कटौती की संभावना ने बाजार को प्रभावित किया था। इस कारण सेंसेक्स लगातार चौथे दिन और निफ्टी-50 लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था। हालांकि, आज बैंकिंग और FMCG स्टॉक्स में तेजी ने बाजार में नये उत्साह भर दिया। Nifty Bank 1.07%, Nifty FMCG 2.04%, निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.12 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.42 प्रतिशत और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में तेजी देखी गई। वहीं, अन्य सभी सेक्टर्स आज भी लाल निशान में ही बंद हुए।

टॉप गेनर्स

BSE पर FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर 2.95% की बढ़त के साथ 2922.10 के लेवल पर बंद हुए। इसके अलावा, ICICI Bank, ITC, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC Bank, और अल्ट्राटेक सीमेंट ने भी सकारात्मक रुख अपनाया। NSE पर HUL, श्रीराम फाइनेंस, ICICI Bank, ITC और ब्रिटानिया ने टॉप गेनर्स की लिस्ट में स्थान बनाया। त्योहारी सीजन के दौरान FMCG प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग ने इन शेयरों में उछाल लाया। कारोबारी संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने अनुमान लगाया है कि इस त्योहारी सीजन में 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हो सकता है।

टॉप लूजर्स

BSE पर टेक महिंद्रा के शेयर 2.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1579.95 के लेवल पर बंद हुए। इसके अतिरिक्त, NTPC, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, टाइटन, इंफोसिस, HCL Tech, सनफार्मा, मारुति सुजूकी, रिलायंस, अदाणी पोर्ट्स, TCS और भारती एयरटेल के शेयरों ने भी लाल निशान में बंद होने का प्रदर्शन किया।

बाजार पूंजीकरण और ट्रेडिंग

आज BSE पर सभी लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 11,913 करोड़ रुपये बढ़कर 460.3 लाख करोड़ रुपये हो गया। BSE पर कुल 4,181 स्टॉक्स पर ट्रेडिंग हुई, जिनमें से 2,390 शेयरों में गिरावट आई, 1,650 ने बढ़त बनाई और 141 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। NSE पर 2,866 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई, जिसमें से 1,103 शेयरों में बढ़त और 1,684 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.