Bank Holiday: जून 2025 में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

KNEWS DESK – अगर आपको जून महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जून 2025 में बैंकों में कुल 12 दिन अवकाश रहेगा, जिसमें साप्ताहिक छुट्टियों के साथ-साथ कुछ राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पर्व शामिल हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा घोषित इन छुट्टियों के मुताबिक, अलग-अलग राज्यों में छुट्टियों की तिथियां थोड़ी भिन्न हो सकती हैं। इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बैंकिंग कार्यों की योजना समय रहते बना लें, ताकि किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

जून 2025 में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  1. 1 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
  2. 6 जून (शुक्रवार) बकरीद (केरल में बैंक बंद)
  3. 7 जून (शनिवार) बकरीद (गुजरात, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल को छोड़कर अन्य राज्यों में बैंक बंद)
  4. 8 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
  5. 11 जून (बुधवार) संत कबीर जयंती / सागा दावा (सिक्किम और मेघालय में बैंक बंद)
  6. 14 जून (शनिवार) दूसरा शनिवार (सभी बैंकों में अवकाश)
  7. 15 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
  8. 22 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
  9. 27 जून (शुक्रवार) रथ यात्रा / कांग (ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद)
  10. 28 जून (शनिवार) चौथा शनिवार (सभी बैंकों में अवकाश)
  11. 29 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
  12. 30 जून (सोमवार) रेमना नी (मिजोरम में बैंक बंद)
तीन दिन का लंबा वीकेंड भी संभव

कुछ राज्यों में जैसे केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 6 जून से 8 जून तक लगातार तीन दिन की छुट्टियां रहेंगी। 6 जून (बकरीद), 7 जून (बकरीद – अन्य राज्यों में), 8 जून (रविवार)| इसलिए इन राज्यों में एक लंबा वीकेंड पड़ेगा, जिसका असर बैंकिंग सेवाओं पर पड़ेगा।

डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू

बैंक शाखाएं भले ही बंद रहेंगी, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे कि UPI, नेट बैंकिंग, ATM सेवाएं, मोबाइल बैंकिंग चलेगी| इन सभी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन ध्यान रखें कि चेक क्लियरेंस, डिमांड ड्राफ्ट और पासबुक अपडेट जैसी सुविधाएं सिर्फ बैंक शाखाओं में ही उपलब्ध हैं, इसलिए इन कार्यों को छुट्टियों से पहले निपटा लेना बेहतर होगा।