KNEWS DESK, यदि आपका बैंक में कोई जरुरी काम है तो ब्रांच जाने से पहले एक बार RBI द्वारा जारी की गई जून महीने की लिस्ट अवश्य चेक कर ले| मई महीने के मुकाबले जून में कम छुट्टियाँ हैं। इस बार कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे| इसमें दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी के साथ ही रविवार के अवकाश भी शामिल रहेंगे|
हर महीने की तरह इस महीने के शुरू होते ही जून महीने की भी हॉलिडे लिस्ट RBI ने जारी कर दी है| लिस्ट के अनुसार, जून में कुल 10 दिनों का अवकाश रहेगा यानी बैंक बंद रहेंगे| इसलिए यदि आप बैंक जा रहे हैं तो बैंक जाने से पूर्व एक बार लिस्ट को जरुर देख ले, क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचे और ब्रांच आपको बंद मिले|
जून में इन दिनों है बैंक बंद
बैंक से जुड़े कामों को प्लान करने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर ले, जिससे आपका समय बचेगा और वह आपके लिए फायदेमंद रहेगा| इस लिस्ट में RBI ने बैंकों की छुट्टियाँ और छुट्टियों के कारणों को बताया है ये छुट्टियाँ इन दिनों है…
- 15 जून को मिजोरम में वाईएमए डे (YMA Day)और राजा संक्रान्ति के दिन बैंक हॉलिडे रहेगा|
- 17 जून को पूरे भारत में ईद उल जुहा पर बैंक बंद रहेंगे|
- 18 जून को मंगलवार को जम्मू कश्मीर में ईद उल जुहा मनाया जाएगा इसलिए बैंक बंद रहेंगे|
- 8 और 22 जून को क्रमश: दूसरा और चौथा शनिवार है, दोनों ही दिन देश भर में बैंक नहीं खुलेंगे|
- 2, 9, 16, 23 और 30 जून को रविवार रहने वाला है, जिस कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा|