Apple इस हफ्ते लॉन्च कर सकता है ये तीन नए डिवाइस, मिलेगा नया M5 चिपसेट का दम

KNEWS DESK- iPhone 17 सीरीज़ के बाद अब Apple अपने ग्राहकों के लिए एक और बड़ा सरप्राइज लाने जा रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस हफ्ते तीन नए डिवाइस अपडेटेड Vision Pro हेडसेट, 14-इंच MacBook Pro, और iPad Pro लॉन्च करने की तैयारी में है। खास बात यह है कि ये सभी प्रोडक्ट्स नए M5 चिपसेट से लैस होंगे, जो उन्हें पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल और एफिशिएंट बनाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, M5 iPad Pro और अपडेटेड Vision Pro का प्रोडक्शन बड़े पैमाने पर शुरू हो चुका है, जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि लॉन्च अब बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है। नए Vision Pro में तेज़ चिपसेट और ज्यादा आरामदायक हेड स्ट्रैप देखने को मिल सकता है, जबकि iPad Pro में कंपनी का लेटेस्ट M5 प्रोसेसर होगा, जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में एक मेजर अपग्रेड बनाएगा।

क्या होगी कीमत?

फिलहाल, इन तीनों प्रोडक्ट्स की कीमतों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। टेक विशेषज्ञों का मानना है कि एम5 चिपसेट की वजह से इनकी कीमतें पिछले वेरिएंट्स से थोड़ी ज्यादा हो सकती हैं।

नया MacBook Pro भी लॉन्च के लिए तैयार

Apple का नया 14-इंच MacBook Pro (M5 चिपसेट के साथ) भी इस हफ्ते लॉन्च हो सकता है। वहीं, हाई-एंड वर्जन M5 Pro और M5 Max चिपसेट वाले 14 और 16-इंच MacBook Pro मॉडल अगले साल लॉन्च किए जा सकते हैं, क्योंकि इनका बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन फिलहाल शुरू नहीं हुआ है।

अगले साल आएंगे ये नए Apple प्रोडक्ट्स

Apple का 2026 के लिए भी लंबा रोडमैप तैयार है। कंपनी अगले साल की शुरुआत में iPad Air, एंट्री-लेवल iPad, M5 MacBook Air लाइनअप, और iPhone 17e के अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा, दो नए एक्सटर्नल मॉनिटर्स, HomePod Mini, AirTag, और Apple TV सेट-टॉप बॉक्स भी अगले साल बाजार में आने की संभावना है।

कुल मिलाकर, Apple इस हफ्ते टेक वर्ल्ड में एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रहा है, और M5 चिपसेट उसके आने वाले सभी प्रोडक्ट्स की असली ताकत साबित हो सकता है।