Air India: एयर इंडिया ने यात्रियों को दिया नया साल का गिफ्ट, घरेलू उड़ानों में शुरू की फ्री वाई-फाई सेवा

KNEWS DESK – नया साल 2025 एयर इंडिया के यात्रियों के लिए खास बन गया है। टाटा समूह की एयरलाइन ने 1 जनवरी से अपनी घरेलू उड़ानों में वाई-फाई सुविधा शुरू कर दी है। इस कदम के साथ एयर इंडिया भारत की पहली एयरलाइन बन गई है, जो डोमेस्टिक रूट्स पर इन-फ्लाइट वाई-फाई कनेक्टिविटी प्रदान कर रही है। इसका मतलब है कि अब आप एयर इंडिया के विमान में उड़ान भरते समय भी इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।

इन विमानों में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा

एयर इंडिया ने बताया कि एयरबस A350, बोइंग 787-9 और कुछ चयनित एयरबस A321 नियो विमानों में यह वाई-फाई सुविधा उपलब्ध होगी। इन विमानों में 10,000 फीट से ऊपर की ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए यात्रियों को इंटरनेट ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया चेकिंग, ऑनलाइन कामकाज और मैसेज भेजने की सुविधा मिलेगी।

How Does Airplane Wi-Fi Work? | T-Mobile

यात्रियों के लिए क्या-क्या होगा मुमकिन

एयर इंडिया के इस कदम से अब घरेलू उड़ानों में यात्रा करने वाले यात्री अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर फ्री वाई-फाई का उपयोग कर सकेंगे। इसका मतलब है कि अब विमान में यात्रा करते हुए भी लोग इंटरनेट से जुड़कर अपने जरूरी काम कर सकते हैं, सोशल मीडिया पर समय बिता सकते हैं, और अपनों से संपर्क कर सकते हैं।

लंबे समय से था वाई-फाई सुविधा का इंतजार

उड़ान के दौरान इंटरनेट सेवा न होने से यात्रियों को समय बिताने में काफी कठिनाई होती थी। एयर इंडिया ने इस समस्या को ध्यान में रखते हुए यह सेवा शुरू की है, जिसका यात्रियों को लंबे समय से इंतजार था। इस सेवा को पहले एयर इंडिया के कुछ अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था, जैसे कि न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर की उड़ानों में वाई-फाई सुविधा पहले से उपलब्ध थी।

केंद्र ने उड़ानों के दौरान हवाई यात्रियों के लिए वाई-फाई के उपयोग पर नए  दिशानिर्देश जारी किए – इंडिया टीवी

कैसे करें वाई-फाई का इस्तेमाल

एयर इंडिया के फ्लाइट में वाई-फाई का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। यात्रियों को अपनी डिवाइस पर Wi-Fi एनेबल करना होगा और एयर इंडिया के ‘वाई-फाई’ नेटवर्क को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद एयर इंडिया के पोर्टल पर रीडायरेक्ट होने पर अपना PNR और अंतिम नाम दर्ज करके आप फ्री इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।

नए साल में एयर इंडिया का खास गिफ्ट

एयर इंडिया ने नए साल के मौके पर इस सुविधा की शुरुआत की है और उम्मीद जताई है कि यात्रियों को यह गिफ्ट पसंद आएगा। यह कदम न केवल यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाएगा, बल्कि एयर इंडिया के यात्रियों को विमान में रहते हुए भी समय का सदुपयोग करने का मौका मिलेगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.