एयर इंडिया ने शामिल किए 85 नए विमान, एयरबस को दिया ऑर्डर

KNEWS DESK, एयर इंडिया ने एयरबस को 85 विमानों का ऑर्डर दिया है। इसके बारे में एयरलाइन ने यह जानकारी दी है। जिसके मुताबिक यह ऑर्डर एयर इंडिया का बताया जा रहा है।

फ्लोर पर घसीटा, हैंगर से मारा...लंदन के होटल में एअर इंडिया की क्रू मेंबर से बदसलूकी - Air India crew member assaulted at London hotel by intruder in her room NTC -

टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने यूरोप की विमान मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी एयरबस को 85 विमानों का ऑर्डर दिया है। इनमें 55 ए320नियो, 20 ए321नियो, पांच ए350-900 और पांच ए350-1000 विमान शामिल हैं। विमानन उद्योग के सूत्रों ने गुरुवार को ये जानकारी दी। वहीं सूत्रों ने बताया गया है कि 85 हवाई जहाजों में से 75 नैरो-बॉडी A320 सीरीज के विमान और 10 वाइड-बॉडी A350 विमान हैं। एयर इंडिया और एयरबस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।

बुधवार को अपडेट में एयरबस ने कहा कि उसे इस साल सितंबर तक 667 विमानों के ऑर्डर मिले हैं। इनमें पांच सितंबर को 85 विमानों, 20 ए320 नियो, 55 ए321 नियो, 5 ए350-900 और 5 ए350-1000 का ऑर्डर मिला था। एयरलाइन के नाम का खुलासा नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि ये ऑर्डर एयर इंडिया का था। फरवरी 2023 में एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ऑर्डर दिया। एयरलाइन ने ऐलान किया कि वे एयरबस से 250 विमान, 210 ए320 नियो परिवार से और 40 ए350 विमान खरीदेगी। वहीं टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने 85 और विमानों का ऑर्डर देकर इस विकल्प का इस्तेमाल किया है।

About Post Author