अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, चुकाने होंगे 2 ₹ प्रति लीटर अधिक

KNEWS DESK – लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही एक बार फिर जनता को मंहगाई की मार देखने को मिली है, जो कही न कही आम जनता की जेबों पर तो असर डालेगी ही साथ ही साथ उनके किचन और बजट पर भी असर डालेगी | रविवार को अमूल दूध ने कीमतों में बढोत्तरी की, वहीं आज यानि सोमवार को मदर डेरी ( Mother Dairy) ने भी दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है |

दूध के दामों में 2 रूपए की बढोत्तरी

आपको बता दें कि आम जनता को दो ही दिनों में दो बड़े झटके लगे हैं | एक तरफ जहां रविवार को अमूल ने दूध के दामों में 2 रूपए का  इजाफा किया था, वहीं आज मदर डेरी ने अपने दूध के दामों में 2 रूपए बढोत्तरी कर दी है | मदर डेरी ने दिल्ली एनसीआर के लिए दूध की कीमतें बढाई हैं | ये बढ़ी हुई नयी कीमतें 3 जून 2024 से लागू हो जाएगी |

Amul के बाद अब Mother Dairy ने बढ़ाए दूध के दाम, दो रुपये लीटर का किया इजाफा After Amul, Now Mother Dairy Has Increased Milk Prices By Rs 2 Per Literफैसला आम चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद 

सहकारी दूध विपणन महासंघ यानी जी-सी-एम-एम-एफ ने ‘अमूल’ ब्रैंड के दूध की कीमत दो रुपये लीटर बढ़ा दी है। अमूल ने ये फैसला आम चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद किया है। रविवार देर रात फेडरेशन ने बताया कि दो रुपये लीटर की बढ़ोतरी से खुदरा कीमत में तीन से चार फीसदी की बढ़ोतरी होती है। ये औसत महंगाई से काफी कम है|

फरवरी, 2023 से दूध की कीमतों में इजाफा नहीं किया

अमूल का कहना है कि उसने फरवरी, 2023 से दूध की कीमतों में इजाफा नहीं किया है, लिहाजा डेयरी कारोबार से जुड़ी दूसरी चीजें महंगी होने की वजह से दूध के दाम बढ़ाना जरूरी हो गया था। फेडरेशन ने ये दलील भी दी है कि दूध उत्पादक संघों ने पिछले साल के मुकाबले किसानों को दी जाने वाली दूध की कीमत छह से आठ फीसदी बढ़ा दी है |

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, 2 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा, देखें रेट लिस्ट - The India Plus News : News in Hindi, Latest &

कीमत बढ़ने से परेशान नजर आए लोग 

दिल्ली में सोमवार की सुबह दूध खरीदने पहुंचे लोग कीमत बढ़ने से परेशान नजर आए। अमूल ब्रैंड अपनी नीति के मुताबिक एक रुपये में से 80 पैसे किसानों को देता है। अमूल की गिनती देश में दूध के बड़े ब्रैंड के तौर पर होती है।

About Post Author