केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार से तीन दिवसीय नागालैंड दौरे पर हैं. वह यहां कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) और निवेश पर राज्य सरकार के पहले सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी. जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री सोमवार शाम चार बजे मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की मौजूदगी में नागालैंड बैपटिस्ट चर्च काउंसिल कन्वेंशन सेंटर में सीएसआर और निवेश कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी.
सीतारमण निवेशकों और बैंकर्स की एक बैठक में भी भाग लेंगी जिसमें नगालैंड पर विशेष ध्यान रहेगा. सम्मेलन के दौरान उनके कॉर्पोरेट घरानों और उद्योगों की विभिन्न सीएसआर परियोजनाओं की घोषणा करने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, देश के विभिन्न हिस्सों के 100 से अधिक कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों और निवेशकों ने तीन दिवसीय विशेष आयोजन में हिस्सा लेने की पुष्टि की है और इस दौरान 160 करोड़ रुपये की सीएसआर फंडिंग होने की उम्मीद है.