युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश की बड़े पर्दे पर एंट्री, पंचायत के सचिव जी संग आएंगी नजर

KNEWS DESK – क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड और मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरजे महवश अब धमाकेदार तरीके से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। और सबसे दिलचस्प बात यह है कि उनके हीरो कोई और नहीं, बल्कि ‘पंचायत’ फेम सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार होंगे। इस ताज़ा और असामान्य जोड़ी को बड़े पर्दे पर पेश करने की तैयारी में हैं कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा, जिन्होंने अपनी नई फिल्म ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ का टीज़र रिलीज कर दिया है।

गुलाब और नगमा की अनोखी मोहब्बत

फिल्म की घोषणा करते हुए रेमो डिसूजा ने कैप्शन में लिखा, “गुलाब और नगमा की मोहब्बत… एक ऐसी मोहब्बत जिसमें जान कम, लेकिन जुनून ज्यादा है… दिल धड़कता है, कहानी मोड़ लेती है और प्यार ज़िद दिखाता है… और उसी ज़िद में दिल धड़कते हैं। प्रस्तुत करते हैं— टेढ़ी हैं पर मेरी हैं.”

https://www.instagram.com/p/DSEkdPBiDSw/

इस रोमांटिक लाइनों ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है, क्योंकि कहानी दो बेहद अलग किरदारों की टेढ़ी-मेढ़ी लेकिन दिलचस्प लव स्टोरी पर आधारित है।

जितेंद्र कुमार की आवाज ने मचाई हलचल

टीज़र की शुरुआत होती है जितेंद्र कुमार की दमदार वॉइस ओवर से। उनके बोलने का अंदाज़ ही ऐसा है कि फैंस तुरंत कहानी से जुड़ जाते हैं। वीडियो में एक वैन लगी पोस्टर के ज़रिए जितेंद्र का पहला लुक भी सामने आता है, जिसमें वह गुलाब हकीम नाम के किरदार में नजर आने वाले हैं।

दूसरी तरफ फिल्म की लीड ऐक्ट्रेस आरजे महवश की झलक टीज़र में शामिल नहीं की गई है, जिससे उनके लुक और किरदार ‘नगमा’ को लेकर फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है।

महवश और सचिव जी की जोड़ी पर निगाहें

वीडियो में सिर्फ वॉइस और विज़ुअल हिंट्स दिए गए हैं, लेकिन इससे ही दर्शक इस नई जोड़ी को लेकर बेताबी जताने लगे हैं। सोशल मीडिया पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं कि जितेंद्र कुमार और महवश की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने का इंतजार अब मुश्किल हो रहा है।

‘टेढ़ी है पर मेरी है’ का टीज़र साफ संकेत देता है कि यह फिल्म रोमांटिक-कॉमेडी शैली में एक मजेदार, ज़िद्दी और ट्विस्ट से भरी लव स्टोरी पेश करेगी। फिल्म का निर्देशन जयेश प्रधान कर रहे हैं और संगीत का जिम्मा संभाल रहे हैं नेशनल अवॉर्ड विजेता इस्माइल दरबार, जिनका नाम ही बेहतरीन संगीत की गारंटी देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *