KNEWS DESK – भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह उनका खेल नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने फैंस को चहल की लव लाइफ पर चर्चा करने का नया मौका दे दिया है।
हाल ही में सामने आए एक वीडियो में चहल एक महिला के साथ खड़े बातचीत करते नजर आ रहे हैं। महिला ने ग्रे हुडी पहन रखी थी और कैमरे में उनका चेहरा पूरी तरह साफ नहीं दिखा। लेकिन इंटरनेट यूजर्स की नजरें बहुत पैनी होती हैं — और उन्होंने दावा कर दिया कि यह महिला कोई और नहीं बल्कि फेमस आरजे और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर महवश हैं।
फैंस के कयास और कमेंट्स की बहार
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कुछ फैंस ने लिखा, “चहल भाई की चॉइस कमाल है,” तो कुछ ने इसे “नई जोड़ी ऑन द वे” बताया। वहीं, कुछ यूजर्स ने वीडियो को सिरे से अफवाह करार दिया और कहा कि बिना चेहरे की पुष्टि के कोई दावा करना जल्दबाज़ी होगी।
महवश ने कहा था- ‘मैं सिंगल हूं’
गौरतलब है कि कुछ समय पहले आरजे महवश ने एक इंटरव्यू में साफ तौर पर कहा था कि वह सिंगल हैं और अभी अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि अगर उन्हें कोई पार्टनर मिलता है तो वह चाहेंगी कि वह उनके विचारों को समझे और सपनों में साथ दे। ऐसे में इस वायरल वीडियो ने उनके बयान पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
चहल की निजी जिंदगी पहले भी रही है चर्चा में
युजवेंद्र चहल का नाम इससे पहले भी कई बार उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहा है। उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ रिलेशनशिप और फिर शादी की खबरें काफी वायरल हुई थीं। हालांकि पिछले कुछ समय से उनके रिश्ते को लेकर कई अटकलें लगती रही हैं, जिन पर किसी भी पक्ष ने खुलकर बात नहीं की।