KNEWS DESK- फिल्म ‘ओएमजी 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है| फिल्म के डायलॉग्स और एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है| फिल्म में अक्षय कुमार समेत पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं| हाल ही में एक यूजर ने यामी गौतम को अंडर यूटिलाइज्ड कहा| जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें जवाब दिया|
आपको बता दें कि एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि यह हैरानी की बात है कि कैसे यामी गौतम हर बार अपनी परफॉर्मेंस से हमें हैरान कर देती हैं! #OMG2 कोई अपवाद नहीं है| वह अपने हर फ्रेम की मालिक हैं! उनकी खामोशी भी बहुत कुछ कहती है| मुझे ‘अंडररेटेड’ शब्द से नफरत है| मैं बस इतना कहूंगा कि हमारे फिल्म मेकर्स ने उनका कम इस्तेमाल किया है|
यामी गौतम ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विट किया कि कुछ लोगों को रातों-रात कामयाबी मिल जाती है, कुछ लोगों को सालों तक लगातार खुद को साबित करना पड़ता है| कुछ लोग अपने टैलेंट की मार्केटिंग करने में महान होते हैं, कुछ लोग सिर्फ अपने टैलेंट को बोलना चाहते हैं| एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं सिर्फ एक्टिंग करना जानती हूं और अच्छी स्क्रिप्ट और वर्साटाइल कैरेक्टर्स की पहचान करने के लिए कड़ी मेहनत करती हूं, यही मेरा टैलेंट है|
Some people find success overnight, some people have to prove themselves persistently for years.
Some people are great at marketing their talent (or lack of it), some people only want their talent to speak.
As an actor I just know how to act and work exceptionally hard on… https://t.co/UKZMlkHbx6— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) August 13, 2023
एक्ट्रेस ने और लिखा- मैं अपने टैलेंट की मार्केटिंग को ज्यादा नहीं समझती या उसमें शामिल नहीं होती| बदकिस्मती से हमारी इंडस्ट्री के ज्यादातर लोगों के लिए सब कुछ किसी शख्स या प्रोजेक्ट की मार्केटिंग पर डिपेंड करता है, न कि किसी स्क्रिप्ट या कैरेक्टर की गहराई पर| शायद यही वजह है कि लोगों को लगता है कि मेरा कम इस्तेमाल किया जा रहा है| यामी गौतम ने आगे लिखा- वैसे भी, आपके शब्दों के लिए बहुत बहुत शुक्रिया आविष्कार, यह वाकई में बहुत एक्साइटेड है|