यूजर द्वारा अंडर यूटिलाइज्ड कहे जाने पर यामी गौतम ने दी अपनी राय, कहा-”कुछ लोग अपने टैलेंट की मार्केटिंग करने में महान होते हैं”

KNEWS DESK- फिल्म ‘ओएमजी 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है| फिल्म के डायलॉग्स और एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है| फिल्म में अक्षय कुमार समेत पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं| हाल ही में एक यूजर ने यामी गौतम को अंडर यूटिलाइज्ड कहा| जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें जवाब दिया|

आपको बता दें कि एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि यह हैरानी की बात है कि कैसे यामी गौतम हर बार अपनी परफॉर्मेंस से हमें हैरान कर देती हैं! #OMG2 कोई अपवाद नहीं है| वह अपने हर फ्रेम की मालिक हैं! उनकी खामोशी भी बहुत कुछ कहती है| मुझे ‘अंडररेटेड’ शब्द से नफरत है| मैं बस इतना कहूंगा कि हमारे फिल्म मेकर्स ने उनका कम इस्तेमाल किया है|

यामी गौतम ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विट किया कि कुछ लोगों को रातों-रात कामयाबी मिल जाती है, कुछ लोगों को सालों तक लगातार खुद को साबित करना पड़ता है| कुछ लोग अपने टैलेंट की मार्केटिंग करने में महान होते हैं, कुछ लोग सिर्फ अपने टैलेंट को बोलना चाहते हैं| एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं सिर्फ एक्टिंग करना जानती हूं और अच्छी स्क्रिप्ट और वर्साटाइल कैरेक्टर्स की पहचान करने के लिए कड़ी मेहनत करती हूं, यही मेरा टैलेंट है|

एक्ट्रेस ने और लिखा- मैं अपने टैलेंट की मार्केटिंग को ज्यादा नहीं समझती या उसमें शामिल नहीं होती| बदकिस्मती से हमारी इंडस्ट्री के ज्यादातर लोगों के लिए सब कुछ किसी शख्स या प्रोजेक्ट की मार्केटिंग पर डिपेंड करता है, न कि किसी स्क्रिप्ट या कैरेक्टर की गहराई पर| शायद यही वजह है कि लोगों को लगता है कि मेरा कम इस्तेमाल किया जा रहा है| यामी गौतम ने आगे लिखा- वैसे भी, आपके शब्दों के लिए बहुत बहुत शुक्रिया आविष्कार, यह वाकई में बहुत एक्साइटेड है|

About Post Author