KNEWS DESK- भारत के लिए आज का दिन काफी खास है| आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला है| वहीं इस मैच को देखने के लिए एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटीज पहुंचे हैं|
वहीं इस मैच को देखने के लिए थोड़ी देर पहले बॉलीवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को अहमदाबाद के लिए रवाना होते हुए देखा गया| वहीं अब टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए विराट कोहली की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी पहुंच चुकी हैं| सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जहां एक्ट्रेस प्राइवेट प्लेन से बाहर निकलती हुई दिख रही हैं| वीडियो में एक्ट्रेस के साथ उनकी बेटी वामिका कोहली भी हैं| वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, अनुष्का शर्मा अहमदाबाद फाइनल मैच के लिए वामिका के साथ पहुंच गई है|
Anushka Sharma has arrived at Ahmedabad for the finals with Vamika #INDvsAUS #WorldcupFinal#AUSvsSA #SAvsAUS #CWC23#ViratKohli𓃵 #RohithSharma#NarendraModiStadium#anushkasharmapic.twitter.com/U0FsYm6TDs
— 𝑴𝑺 𝑭𝑶𝑶𝑻𝑪𝑹𝑰𝑪 (@IFootcric68275) November 18, 2023
वहीं अनुष्का से पहले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी अहमदाबाद में अपने कदम रख चुकी हैं| सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जहां वह एयरपोर्ट से बाहर निकलती हुई स्पॉट की गई हैं|
वहीं टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए उर्वशी रौतेला भी अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं| एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने मैच को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जताते हुए कहा कि मैं बहुत एक्साइडेट हूं और मुझे पता है कि टीम इंडिया ट्रॉफी जरूर लाएगी|