KNEWS DESK – दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी, जिसने साल 2018 में फिल्म ‘स्त्री’ से धमाकेदार शुरुआत की थी, एक बार फिर सुर्खियों में है — लेकिन इस बार वजह फिल्म नहीं, बल्कि एक पुराना मजाक बन गया तगड़ा विवाद। फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजान का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें श्रद्धा कपूर को लेकर की गई टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है।
‘चुड़ैल जैसी हंसी’ वाली टिप्पणी ने भड़काया फैंस को
इंटरव्यू के दौरान अमर कौशिक ने एक मजेदार किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि दिनेश विजान ने श्रद्धा कपूर को पहली बार एक फ्लाइट में देखा था और तब उनकी हंसी को ‘चुड़ैल जैसी’ बताया था। अमर ने हंसते हुए कहा, “जब मैंने श्रद्धा से पहली बार मुलाकात की, तो मैंने मजाक में कहा – पहले हंसकर दिखाओ।
https://x.com/vardaanvibe/status/1908512188995973452
हालांकि ये बात मजाक के तौर पर कही गई थी, लेकिन श्रद्धा कपूर के फैंस को यह बिल्कुल रास नहीं आई। सोशल मीडिया पर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को महिला विरोधी, अनप्रोफेशनल और अनरिस्पेक्टफुल तक कहा जाने लगा।
फैंस का मानना है कि श्रद्धा जैसी मेहनती और टैलेंटेड एक्ट्रेस के साथ इस तरह का मजाक करना गलत है। एक यूजर ने एक्स (X) पर लिखा, “पहले तो श्रद्धा का चेहरा दिखाकर फिल्में चलाओ, फिर पब्लिसिटी के लिए उनके ऊपर फालतू कमेंट करो?” वहीं एक अन्य ने तंज कसते हुए कहा, “इन मर्दों को कभी एक्टिंग की तारीफ करनी नहीं आती, बस लड़कियों की हंसी और कपड़ों पर बातें करनी हैं।”
श्रद्धा के कई फैंस ने यह भी कहा कि वह बहुत विनम्र और प्रोफेशनल हैं, इसलिए वो इन सब पर रिएक्ट नहीं करतीं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कोई भी उनके बारे में कुछ भी कह सकता है।
दिनेश विजान की फ्रेंचाइजी का अगला कदम
बता दें, श्रद्धा कपूर ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और अब ‘स्त्री 2’ में भी नजर आ चुकी हैं। ‘स्त्री 2’, जो पिछले साल रिलीज हुई थी, ने बॉक्स ऑफिस पर 597 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस बड़ी सफलता के बाद दिनेश विजान अब इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को और आगे बढ़ाने की प्लानिंग में जुटे हुए हैं।