KNEWS DESK – रियलिटी टीवी का सबसे बड़ा और चर्चित शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर से अपने 19वें सीजन के साथ धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है। हर साल शो में नए चेहरे, नए ट्विस्ट और हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है, लेकिन इस बार मेकर्स कुछ ऐसा करने की प्लानिंग में हैं जिससे TRP की रेस में शो सबको पीछे छोड़ सकता है। खबर है कि इस बार सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर को शो में लाने की कोशिश की जा रही है।
क्या सलमान की जिंदगी का पन्ना खुलेगा ऑन-स्क्रीन?
अब तक हमने बिग बॉस में देखा है कि मेकर्स कंटेस्टेंट्स के एक्स-बॉयफ्रेंड, एक्स-गर्लफ्रेंड या पूर्व जीवनसाथी को शो में बुलाकर हाई वोल्टेज ड्रामा क्रिएट करते रहे हैं। लेकिन इस बार निशाना खुद शो के होस्ट सलमान खान पर है। सूत्रों के अनुसार, मेकर्स ने सलमान की पुरानी खास दोस्त यूलिया वंतूर को ‘बिग बॉस 19’ में शामिल होने के लिए अप्रोच किया है। अगर यूलिया इस बार हामी भरती हैं, तो यह सीजन अब तक का सबसे ज्यादा पर्सनल और चौंकाने वाला साबित हो सकता है।
यूलिया वंतूर और सलमान खान के बीच रिश्ते की चर्चा लंबे समय से बॉलीवुड गलियारों में होती रही है। एक दौर था जब कहा जाता था कि कैटरीना कैफ के बाद सलमान की जिंदगी में यूलिया ने एंट्री ली थी। दोनों को कई बार एक साथ पार्टीज़, इवेंट्स और फैमिली फंक्शन्स में देखा गया। सलमान ने यूलिया के करियर को भी सपोर्ट किया था। हालांकि, समय के साथ यह रिश्ता दूरी में बदल गया, लेकिन दोनों आज भी एक-दूसरे के लिए सम्मान रखते हैं।
पहले भी हो चुका है ऑफर
बिग बॉस से जुड़ी जानकारी देने वाले एक लोकप्रिय सोशल मीडिया पेज के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब यूलिया वंतूर को शो के लिए अप्रोच किया गया हो। इससे पहले भी कई सीज़न में उन्हें मेकर्स ने मनाने की कोशिश की, लेकिन हर बार यूलिया ने यह ऑफर ठुकरा दिया। अब देखना होगा कि क्या इस बार वह ‘हां’ कहेंगी और अपने-अपने रास्तों पर जा चुके रिश्ते को कैमरे के सामने रखने को तैयार होंगी या नहीं।