‘बम से उड़ा देंगे’… सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी, केस हुआ दर्ज

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार यह धमकी उन्हें व्हाट्सएप मैसेज के जरिए भेजी गई है, जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि उनके घर में घुसकर उन्हें मार दिया जाएगा और उनकी कार को बम से उड़ाने की योजना है। इस धमकी के सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है।

अज्ञात शख्स ने भेजा मैसेज

इस पूरे मामले की शिकायत वर्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। धमकी भरा मैसेज महाराष्ट्र परिवहन विभाग के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया था। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

सलमान खान को धमकियां मिलने का सिलसिला कोई नया नहीं है। साल 2018 में काले हिरण के शिकार के केस के बाद सलमान खान को धमकियां मिलने लगी थीं। उसी दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने भी उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद 2019 और 2020 में भी ऐसी धमकियों की खबरें सामने आईं। 2023 और 2024 में तो उन्हें तीन-तीन बार धमकी दी गई थी।

गैलेक्सी अपार्टमेंट पर पहले भी हुई थी फायरिंग

बीते साल सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कई राउंड फायरिंग की गई थी, जिसने फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स को हिला कर रख दिया था। उस घटना के बाद से ही उनके घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और आने-जाने वालों की निगरानी भी बढ़ा दी गई थी। अब एक साल बाद, फिर से इतनी गंभीर धमकी मिलने से पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं।

फैंस में चिंता, प्रशासन सतर्क

सलमान खान के फैंस इस तरह की लगातार मिल रही धमकियों को लेकर चिंतित हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके लिए सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रशासन का कहना है कि इस बार कोई भी चूक नहीं की जाएगी और सलमान की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.