KNEWS DESK – ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में से एक है. पहली फिल्म में अक्षय कुमार ने अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीता था, तो वहीं ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फैंस को खूब एंटरटेन किया. अब दर्शकों की नजरें ‘भूल भुलैया 4’ पर टिकी हैं. इसी बीच खबर आई कि इस बार फिल्म में मंजुलिका का किरदार अनन्या पांडे निभाने वाली हैं. हालांकि, अब इस खबर पर खुद कार्तिक आर्यन ने रिएक्ट किया है.
अनन्या पांडे के जन्मदिन पर हुई चर्चा की शुरुआत
दरअसल, 30 अक्टूबर को अनन्या पांडे ने अपना 27वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर कीं. इस बीच कार्तिक आर्यन ने भी अनन्या को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने अपनी और अनन्या की एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर की, जो उनकी फिल्म “तू मेरी मैं तेरा” के सेट से थी.
https://www.instagram.com/reels/DQbzYEDiGyi/
वीडियो में दोनों मस्ती करते हुए नजर आए. अनन्या मजाक में कार्तिक पर आरोप लगाती हैं कि उन्होंने फिल्म से उनका गाना काट दिया. इस पर कार्तिक हंसते हुए कहते हैं, “तुम्हारा गाना? मैं गाने में नहीं हूं क्या?” जिस पर अनन्या तुरंत कहती हैं, “हमारा गाना!” कार्तिक उनके इस जवाब से खुश होकर उन्हें “सबसे सेल्फलेस को-स्टार” कहते हैं.
‘नई मंजुलिका’ पर कार्तिक आर्यन का रिएक्शन
इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन लिखा, “सबसे निस्वार्थ अनन्या को जन्मदिन की शुभकामनाएं.” लेकिन वीडियो में अनन्या के एक मजाकिया बयान ने सबका ध्यान खींच लिया, जब उन्होंने हंसते हुए कहा कि वो अगली “मंजुलिका” बन सकती हैं.
इसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा शुरू हो गई कि शायद अनन्या वाकई ‘भूल भुलैया 4’ में नजर आने वाली हैं. हालांकि, कार्तिक ने साफ किया कि यह सब मजाक में कहा गया था और फिलहाल फिल्म की कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.