KNEWS DESK- बॉलीवुड के ‘हीमैन’ और करोड़ों दिलों पर राज करने वाले धर्म सिंह देओल यानी धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर देओल परिवार के सभी सदस्य और फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां अंतिम विदाई देने पहुंच चुकी हैं। हालांकि, धर्मेंद्र की तबीयत और निधन के बारे में कोई भी आधिकारिक बयान अभी तक सनी देओल, बॉबी देओल या परिवार की ओर से जारी नहीं किया गया है। पुलिस का भी कहना है कि स्थिति पर परिवार ही अंतिम जानकारी देगा।
धर्मेंद्र की संपत्ति के बारे में जानकारी हेमा मालिनी के 2024 के इलेक्शन एफिडेविट से सामने आती है। उस एफिडेविट के मुताबिक, धर्मेंद्र एक बेहद संपन्न फिल्म सितारे थे।
एफिडेविट के अनुसार, वर्ष 2024 तक धर्मेंद्र के पास था ₹43,19,016 कैश, ₹3,52,99,371 बैंक और फाइनेंशियल संस्थाओं में जमा रकम। धर्मेंद्र ने वर्षों में अनेक कंपनियों में निवेश किया था। कुल निवेश: ₹4,55,14,817 । हालांकि यह जानकारी नहीं है कि उन्होंने किन कंपनियों में निवेश किया था। चूंकि एफिडेविट एक साल से भी पुराना है, इसलिए इन निवेशों की वैल्यू वर्तमान समय में और भी ज्यादा हो सकती है।
धर्मेंद्र को गहने रखने का भी शौक था। ज्वेलरी की कुल कीमत ₹1 करोड़ से अधिक है। धर्मेंद्र के नाम कुल चल संपत्ति ₹17.15 करोड़ से अधिक है। यह हेमा मालिनी की चल संपत्ति (₹12 करोड़+) से काफी ज्यादा थी।