KNEWS DESK – साल के एंड में एक बार फिर दो बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलने वाला है| शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ एक दिन के आगे-पीछे रिलीज हो रही हैं| दोनों ही फिल्मों का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ ‘डंकी’ और ‘सालार’ की धुआंधार एडवांस बुकिंग भी हो रही है| इन सबसे बीच ट्रेड एनालिस्ट भी दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भविष्यवाणी करने में बिजी हैं| चलिए जानते हैं ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक कौन सी फिल्म पहले दिन कमाई के रिकॉर्ड तोड़ सकती है|
कौन सी फिल्म करेगी बंपर ओपनिंग
डंकी और सालार की खूब एडवांस बुकिंग हो रही है| रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे के लिए डंकी के अब तक 3 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और इसने रिलीज से पहले 10 करोड़ से ज्यादा कमाई भी कर ली है| वहीं प्रशांत नील की ‘सालार’ के 6 लाख से ज्यादा के टिकट की सेल हुई है और इसने 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है| फिलहाल एडवांस बुकिंग में प्रभास की ‘सालार’ शाहरुख की ‘डंकी’ से काफी आगे चल रही है|
इन सबके बीच निर्माता और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई को लेकर प्रिडिक्शन किया है कि डंकी गुरुवार को 35 से 40 करोड़ की ओपनिंग करेगी और सालार की शुक्रवार को 25 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन के साथ ओपनिंग होगी|
डंकी’ और ‘सालार’ दोनों कर सकती हैं अच्छा परफॉर्म
रिपोर्ट के मुताबिक गिरीश जौहर ने कहा, “ शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ दोनों की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है| मेरा मानना है कि यह बार्बेनहाइमर जैसी सिचुएशन हो सकती है जिसमें दोनों फिल्में अच्छा परफॉर्म करती हैं| अच्छी बात यह है कि दोनों फिल्मों की टारगेट ऑडियंस और जियोग्रॉफिकल एरिया अलग-अलग हैं| ‘सालार’ में बहुत ज्यादा मास एक्शन है और इसे साउथ में काफी पसंद किये जाने की उम्मीद है| वहीं दूसरी तरफ डंकी मेट्रो अर्बन में पसंद की जाने वाली फिल्म है| मैं उम्मीद कर रहा हूं कि महिलाएं और परिवार फ्रंट-एंड टिकटों की बिक्री में कमी लाएंगे|”
गिरिश जौहरी ने आगे कहा, “ “हां, एक मौका है, अगर दोनों फिल्में अच्छी हैं, तो दोनों बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर सकती हैं| मैं उम्मीद कर रहा हूं कि 2023 इन दोनों फिल्मों के साथ डबल बोनस के साथ एंड होगा|”
अतुल मोहन ने डंकी की ऐतिहासिक ओपनिंग का किया दावा
वहीं ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने ‘डंकी’ की ऐतिहासिक ओपनिंग का दावा किया है| रिपोर्ट के मुताबिक अतुल ने कहा, “इसकी ओपनिंग 50 करोड़ हो सकती है|” उन्होंने आगे कहा, ”एडवांस बुकिंग के रुझान अच्छे हैं| लीड रोल में शाहरुख खान हैं और इसके अलावा, राजकुमार हिरानी निर्देशक हैं| ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद शाहरुख खान बिल्कुल अलग लेवल पर हैं|
जहां तक राजकुमार हिरानी की बात है तो उनकी फिल्मों का बिजनेस हमेशा उनकी पिछली फिल्म से ज्यादा होता है| लगे रहो मुन्ना भाई (2006) ने मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003) से ज्यादा कलेक्शन किया| 3 इडियट्स (2009) ने लगे रहो मुन्ना भाई से कई गुना ज्यादा कमाई की| पीके (2014) ने 3 इडियट्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया| संजू (2018) ने भी पीके से ज्यादा कलेक्शन किया|
यह भी पढ़ें – Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे को मन्नारा चोपड़ा पर आया गुस्सा, झगड़े में कैरेक्टर पर उठाए सवाल