जब अंडरवर्ल्ड की फिल्म करने से शाहरुख खान ने किया था मना, मिली थी जान से मारने की धमकियां

KNEWS DESK – एक वक्त ऐसा था जब अंडरवर्ल्ड का बॉलीवुड पर गहरा प्रभाव था। धमकियां, डर, और जबरन फिल्मों की साइनिंग जैसे मामलों ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था। हाल ही में शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें उन्होंने अंडरवर्ल्ड की काली छाया और अपने अनुभवों को लेकर बात की थी।

अंडरवर्ल्ड के दबाव में साइन की जाती थीं फिल्में

शाहरुख खान ने उस दौर का जिक्र करते हुए कहा था कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री दुनिया की सबसे आसान इंडस्ट्री है, लेकिन उस वक्त अंडरवर्ल्ड का खौफ हर किसी पर छाया हुआ था। उन्होंने खुलासा किया कि एक बार उन्हें एक फिल्म साइन करने के लिए कहा गया। जब उन्होंने निर्माता के बारे में पूछा, तो जवाब मिला, “यह वह आदमी है जिसे हम भेज रहे हैं। उससे बात करो और फिल्म साइन करो।”

शाहरुख ने साहस दिखाते हुए उस फिल्म को साइन करने से मना कर दिया। हालांकि, यह फैसला आसान नहीं था।

धमकियों का सामना

शाहरुख ने इंटरव्यू में स्वीकार किया कि मना करने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलीं। उन्होंने कहा, “ओह, हां, कई मौकों पर ऐसा हुआ है। मेरे पास तीन साल तक पुलिस की बड़ी सुरक्षा थी।”

उनके इस साहसी कदम ने यह साबित किया कि डर के आगे झुकने के बजाय अपने सिद्धांतों पर कायम रहना कितना जरूरी है।

1998 में इंडस्ट्री को मिला आधिकारिक दर्जा

शाहरुख ने यह भी बताया कि बॉलीवुड को 1998 में आधिकारिक तौर पर उद्योग का दर्जा मिला, जिससे इंडस्ट्री को संगठित और सुरक्षित बनाने में मदद मिली। इस बदलाव के बाद अंडरवर्ल्ड का प्रभाव धीरे-धीरे कम हुआ।

शाहरुख का सफर और वर्तमान प्रोजेक्ट्स

शाहरुख खान, जिन्होंने अपने करियर में ‘डर’, ‘बाजीगर’, और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी कई आइकॉनिक फिल्में दीं, आज भी बॉलीवुड के ‘किंग’ माने जाते हैं। हाल ही में वह फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे और फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.