KNEWS DESK – बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र अपनी फिल्मों में जितने बहादुर नजर आते थे, असल जिंदगी में भी उतने ही दिलेर थे। पर्दे पर उनकी ताकत और साहस के किस्से तो हर किसी ने देखे हैं, लेकिन उनकी असल जिंदगी से जुड़ी कई कहानियां अब भी लोगों को हैरान कर देती हैं। हाल ही में डायरेक्टर सत्यजीत पुरी ने धर्मेंद्र से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे धर्मेंद्र ने उस दौर में अंडरवर्ल्ड को भी धमका दिया था।
अंडरवर्ल्ड को दी थी धमकी
फ्राइडे टॉकीज से बातचीत में सत्यजीत पुरी ने बताया, “उस वक्त अंडरवर्ल्ड बहुत ताकतवर था। अगर उनका कॉल किसी भी एक्टर को जाता, तो वो डर जाता था। लेकिन धर्मेंद्र और उनका परिवार कभी नहीं डरा। बल्कि वो खुद अंडरवर्ल्ड को धमका देते थे।” सत्यजीत ने बताया कि धर्मेंद्र कहते थे – “अगर तुम लोग आओगे तो पूरा साहनेवाल (पंजाब) आ जाएगा। तुम्हारे पास अगर 10 लोग हैं, तो मेरे पास पूरी आर्मी है। ट्रक भरकर लोग आ जाएंगे लड़ने।” इस अंदाज में धर्मेंद्र ने साफ कर दिया था कि उनसे पंगा लेना आसान नहीं।
https://www.instagram.com/reels/DONg5jegSGG/
जब फैन ने किया था चाकू से हमला
डायरेक्टर ने धर्मेंद्र की बहादुरी का एक और किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि एक बार एक फैन ने धर्मेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया था, लेकिन धर्मेंद्र ने बिना घबराए उस हमले को पलभर में संभाल लिया। सत्यजीत बोले – “आजकल के एक्टर्स जहां 6 बॉडीगार्ड्स लेकर चलते हैं, उस दौर में धर्मेंद्र और विनोद खन्ना जैसे सितारे अकेले घूमते थे। उन्हें किसी से डर नहीं था।”
फिल्म ‘गुलामी’ के सेट पर दिखाया असली साहस
सत्यजीत पुरी, फिल्म ‘गुलामी’ के सेट पर असिस्टेंट थे। उन्होंने बताया कि एक सीन में घोड़े को संगमरमर की सीढ़ियों पर चढ़ना था। धर्मेंद्र का डुप्लीकेट ये सीन करने के लिए तैयार था, लेकिन एक्टर ने जिद की – “मैं खुद करूंगा।” जैसे ही शूट शुरू हुआ, घोड़े ने फिसलन भरी सीढ़ियों पर पेशाब कर दिया और चढ़ते वक्त फिसलने लगा। धर्मेंद्र ने उस पल कमाल का संतुलन दिखाया — उन्होंने अपने पैर को फुटरेस्ट में नहीं रखा था, बल्कि फ्रीस्टाइल में घुड़सवारी करते हुए खुद को और घोड़े दोनों को गिरने से बचा लिया।
इस घटना के बाद धर्मेंद्र काफी नाराज हो गए थे। उन्होंने गुस्से में असिस्टेंट का कॉलर पकड़ लिया, लेकिन जल्द ही खुद को संभाल लिया। सत्यजीत बताते हैं कि गुस्सा शांत होने के बाद धर्मेंद्र ने घोड़े के मालिक को 200 रुपये दिए, क्योंकि उन्हें लगा कि घोड़ा गिरने से घायल हो गया होगा।