सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI ने रिया चक्रवर्ती को दी क्लीन चिट, तो दिया मिर्ज़ा ने की माफ़ी की मांग

KNEWS DESK –  सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पांच साल बाद, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपनी आखिरी रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और उनके परिवार को पूरी तरह से निर्दोष करार दिया है। जांच एजेंसी ने साफ कर दिया है कि सुशांत की मौत में कोई साजिश या अपराध का एंगल नहीं मिला और इस केस को अब बंद किया जा रहा है।

रिया चक्रवर्ती को मिला न्याय?

2020 में सुशांत की 34 साल की उम्र में मौत के बाद रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगे। सुशांत के परिवार ने रिया पर मानसिक प्रताड़ना और पैसे के लेन-देन को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग मामले में रिया और शौविक को गिरफ्तार किया था। रिया को 27 दिन जेल में बिताने पड़े थे, और मीडिया में उन्हें लगातार ट्रोल और निशाना बनाया गया। हालांकि, अब CBI की रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि उनके खिलाफ कोई अपराध साबित नहीं हुआ।

fallback

दीया मिर्जा का सवाल

CBI की रिपोर्ट सामने आने के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स रिया के समर्थन में सामने आए। एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने मीडिया को आड़े हाथों लिया और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, क्या मीडिया के पास इतना साहस है कि वे रिया और उनके परिवार से माफी मांग सकें? आपने सिर्फ टीआरपी के लिए उनका मानसिक उत्पीड़न किया। कम से कम अब माफी तो मांगिए। दीया के इस बयान को सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

रिया के वकील का दावा

रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने भी इस फैसले के बाद मीडिया ट्रायल पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, रिया और उनके परिवार ने इस केस में बिना किसी गलती के बहुत ज्यादा मानसिक और सामाजिक उत्पीड़न सहा। उन्होंने झूठे आरोपों का सामना किया, धमकियां झेलीं, लेकिन अब सच सामने आ चुका है। मानशिंदे ने यह भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब लोग स्क्रीन पर ज्यादा समय बिता रहे थे, तो कई झूठी खबरें तेजी से फैलाई गईं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.