KNEWS DESK – बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनका हाल ही में वायरल हुआ इमोशनल वीडियो, जिसमें वो रोते हुए कहती नजर आईं कि उन्हें उनके ही घर में परेशान किया जा रहा है। इस वीडियो के बाद उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर कई सेलेब्स तक ने उन्हें सांत्वना दी। अब तनुश्री ने इस वीडियो को लेकर खुद चुप्पी तोड़ी है और अपने साथ हो रहे अनुभवों को विस्तार से साझा किया है।
“ये मेरा इमोशनल रिस्पॉन्स था” – तनुश्री
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए तनुश्री दत्ता ने कहा, “जो वीडियो मैंने डाला था, वो मेरा एक इमोशनल रिस्पॉन्स था। पिछले पांच सालों में मेरे साथ बहुत कुछ हुआ है। मीटू मूवमेंट के बाद से मेरे जीवन में अजीब-अजीब चीजें हो रही थीं, जो शुरू में समझ ही नहीं आईं।” उन्होंने कहा कि वो बार-बार खुद से सवाल करती रहीं – ये सब क्या हो रहा है? क्यों हो रहा है? और क्या वाकई हो रहा है? या सिर्फ उनके मन का वहम है?
तनुश्री ने हैरान कर देने वाले खुलासे करते हुए बताया कि उनके खाने-पीने में कुछ मिलाने की कोशिश की गई, ताकि वो बीमार पड़ जाएं। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि उनका ब्रेकफेल एक्सीडेंट भी हुआ था और उनके घर के बाहर संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा लगता था कि कोई उनका पीछा कर रहा है, लेकिन वो तुरंत रिएक्ट नहीं कर पाती थीं। उन्होंने कहा “मेरे साथ बहुत कुछ हुआ है, लेकिन मैंने खुद को बैलेंस कर के रखा। मैं शांत रही क्योंकि मैं पहले समझना चाहती थी कि असल में हो क्या रहा है।”
“मैं अध्यात्म की राह पर हूं”
तनुश्री दत्ता ने कहा कि इन सब हालातों से निपटने के लिए उन्होंने अध्यात्म की राह चुनी। उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक सोच उन्हें अंदर से मजबूत बनाती है और सिखाती है कि चाहे हालात जैसे भी हों, मन शांत और स्थिर रहना चाहिए।
उन्होंने कहा, “बुरे लोग सीधे सामने से वार नहीं करते, वो अलग-अलग तरीकों से आपको मानसिक रूप से तोड़ने की कोशिश करते हैं।”
“सुशांत चला गया, मैं जिंदा हूं”
सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब तनुश्री ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करते हुए कहा, “मेरे साथ भी वही चीजें हो रही थीं, जो सुशांत के साथ हुई थीं। फर्क बस इतना है कि वो अब हमारे बीच नहीं है और मैं अभी जिंदा हूं। मैं ये सब बोल पा रही हूं, महसूस कर पा रही हूं।”
उन्होंने कहा कि जब सुशांत की मौत हुई थी, तब उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया था और जो न्यूज में दिखाया गया वही मान लिया। लेकिन जब उनके साथ भी ऐसी घटनाएं होने लगीं, तो उन्होंने उन बातों को को-रिलेट किया और समझ पाईं कि सच्चाई कहीं और थी।