‘वॉर 2’ का ट्रेलर 25 जुलाई को होगा रिलीज़, ऋतिक-एनटीआर के एक्शन क्लैश के लिए फैंस बेताब!

KNEWS DESK – ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की इस अगली कड़ी का इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा था, और अब आखिरकार इसका ट्रेलर रिलीज़ डेट सामने आ गई है।

25 जुलाई को आएगा ट्रेलर

यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है कि ‘वॉर 2’ का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा। यानि फैंस को अब सिर्फ दो दिन और इंतज़ार करना होगा।

https://x.com/yrf/status/1947532444045087027

फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 15 अगस्त की छुट्टी और स्वतंत्रता दिवस वीकेंड का फायदा भी फिल्म को मिलने वाला है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर इसका धमाका तय माना जा रहा है।

ऋतिक बनाम एनटीआर

‘वॉर 2’ का सबसे बड़ा हाईलाइट है—ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का आमना-सामना। जहां ऋतिक रोशन की एक्शन पर पकड़ किसी से छिपी नहीं है, वहीं जूनियर एनटीआर भी अपने दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। खास बात यह है कि दोनों सुपरस्टार्स को इस साल इंडियन सिनेमा में 25 साल पूरे हो रहे हैं, और यशराज फिल्म्स इस मौके को पर्दे पर उनके टकराव के जरिए सेलिब्रेट करने जा रहा है।

कियारा आडवाणी की एक्शन एंट्री

फिल्म में कियारा आडवाणी भी एक खास रोल में नजर आएंगी और इस बार उनका अंदाज कुछ अलग होगा। उन्हें एक्शन करते हुए देखना उनके फैंस के लिए एक सरप्राइज होगा, क्योंकि अब तक कियारा को ज्यादातर रोमांटिक और कॉमिक रोल्स में ही देखा गया है।