‘वॉर 2’ ने रिलीज से पहले रचा इतिहास, ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की जोड़ी ने नॉर्थ अमेरिका में मचाया धमाल

KNEWS DESK – ऋतिक रोशन और जूनियर NTR स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का यह अगला चैप्टर हर तरफ चर्चा में है, और अब इसकी एडवांस बुकिंग ने सभी उम्मीदों को पार कर लिया है। खास बात यह है कि फिल्म ने महज़ 7 घंटे में नॉर्थ अमेरिका में 100,000 डॉलर की प्री-सेल्स पार कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।

सबसे तेज़ 1 लाख डॉलर कमाने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म

अब तक यह रिकॉर्ड जूनियर एनटीआर की ही एक और फिल्म ‘देवरा’ के नाम था, जिसने साल की शुरुआत में 11 घंटे 37 मिनट में यह आंकड़ा छुआ था। लेकिन ‘वॉर 2’ ने उस रिकॉर्ड को चकनाचूर कर महज़ 7 घंटे में 1 लाख डॉलर की प्री-सेल्स कर दी — और इसी के साथ यह इतिहास रचने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।

बिना प्रमोशन, सिर्फ स्टार पावर से बना माहौल

सबसे दिलचस्प बात यह है कि अब तक मेकर्स ने न तो कोई बड़ा प्रमोशनल इवेंट किया है और न ही ट्रेलर लॉन्च किया है, फिर भी फिल्म के प्रति फैंस की दीवानगी का आलम कुछ और ही है। प्री-सेल्स पर नज़र रखने वाले ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की यह अगली पेशकश दुनियाभर के दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट जगा चुकी है।

ऋतिक और एनटीआर की टक्कर बनेगी हाईलाइट

‘वॉर 2’ का सबसे बड़ा आकर्षण है इसमें बॉलीवुड और साउथ के दो मेगास्टार्स – ऋतिक रोशन और जूनियर NTR – का आमना-सामना। दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के साथ-साथ एक डांस फेस-ऑफ भी देखने को मिलेगा, जिसे खासतौर पर कोरियोग्राफ किया गया है।

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा का ग्रैंड मिलन

इस फिल्म को सिर्फ एक स्पाई थ्रिलर नहीं, बल्कि बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के महामिलन के रूप में भी देखा जा रहा है। YRF का यह प्रयास भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर और मजबूती से पेश करने वाला है। विदेशी बाजारों में मिल रही शुरुआती प्रतिक्रिया बताती है कि ‘वॉर 2’ एक मेगा ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी तैयारी में है।