विक्रांत मैसी की फिल्म राजस्थान में भी हुई टैक्स फ्री, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की CM ने की जमकर तारीफ

KNEWS DESK – विक्रांत मैसी अभिनीत और एकता कपूर द्वारा निर्मित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को अब राजस्थान सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। इससे पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी इस फिल्म को कर-मुक्त किया जा चुका है। फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है, जिसने भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण और दुखद अध्याय दर्ज किया था।

The Sabarmati Report: इस राज्य में टैक्स फ्री हुई विक्रांत मैसी की फिल्म 'साबरमती  रिपोर्ट', CM ने किया बड़ा ऐलान - the sabarmati report film tax-free in  madhya pradesh cm mohan yadav

राजस्थान सरकार की घोषणा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया मंच X पर फिल्म को टैक्स फ्री करने की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा: “हमारी सरकार ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है।”
मुख्यमंत्री ने इस फिल्म को इतिहास के एक कठिन और संवेदनशील समय का सही चित्रण बताते हुए कहा कि यह फिल्म दर्शकों को न केवल उस कालखंड को समझने में मदद करती है बल्कि उस समय की वास्तविकता को भी उजागर करती है।

फिल्म की विषयवस्तु और उद्देश्य

‘द साबरमती रिपोर्ट’ 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आगजनी की घटना पर आधारित है। इस भयावह घटना ने पूरे देश को हिला दिया था और इसके बाद के घटनाक्रम ने गहरी राजनीतिक और सामाजिक बहस को जन्म दिया।

फिल्म उस समय के झूठे प्रचार और भ्रम को उजागर करती है और वास्तविकता को दर्शकों के सामने लाने का प्रयास करती है। यह फिल्म केवल एक घटना का चित्रण नहीं है, बल्कि उससे जुड़ी व्यवस्था, राजनीति और समाज पर गहन दृष्टि भी प्रस्तुत करती है।

फिल्म की प्रशंसा

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म न केवल ऐतिहासिक घटना को संवेदनशीलता के साथ पेश करती है बल्कि भ्रामक प्रचार का भी खंडन करती है। उन्होंने इसे एक ऐसी फिल्म बताया जिसे हर व्यक्ति को देखना चाहिए, ताकि अतीत का विश्लेषण किया जा सके और भविष्य के लिए सही मार्गदर्शन मिल सके।

https://x.com/BhajanlalBjp/status/1859135772168737056

राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेताओं ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की सराहना की है। फिल्म को जनता और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, और इसे ऐतिहासिक घटनाओं के प्रति एक जागरूक दृष्टिकोण के रूप में देखा जा रहा है।

About Post Author